Main Kaun Hoon (From "Secret Superstar")

कोई ये बता दे मैं हूँ कहाँ
कोई तो बता दे मेरा पता
सही है के नहीं मेरी ये डगर
लूँ के नहीं मैं अपना ये सफ़र
डर लगता है सपनों से
कर दे ना ये तबाह
डर लगता है अपनों से
दे दे ना ये दग़ा
मैं चाँद हूँ या दाग हूँ
मैं राख़ हूँ या आग हूँ
मैं बूँद हूँ या हूँ लहर
मैं हूँ सुकूँ या हूँ कहर

कोई ये बता दे मैं कौन हूँ
क्यूँ हूँ मैं क्या हूँ मैं कौन हूँ
यकीं है के नहीं
खुद पे मुझको क्या
हूँ के नहीं मैं
है फरक पड़ता क्या
किसके कंधों पे रोऊँ
हो जाये जो खता
किसको राहों में ढूँढूँ
खो जाये जो पता
मैं चाँद हूँ या दाग हूँ
मैं राख़ हूँ या आग हूँ
मैं बूँद हूँ या हूँ लहर
मैं हूँ सुकूँ या हूँ कहर

मैं सच कहूँ या चुप रहूँ
दिल खोल दूँ या तोड़ दूँ
मैं हद करूँ या बस करूँ
मैं ज़िद करूँ या छोड़ दूँ
मैं चाँद हूँ या दाग हूँ
मैं राख़ हूँ या आग हूँ
मैं बूँद हूँ या हूँ लहर
मैं हूँ सुकूँ या हूँ कहर
मैं कौन हूँ...



Credits
Writer(s): Amit Trivedi, Kausar Munir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link