Yeh Hawain Ye Ghataye Kahe Rahi Hai

Oh-oh, baby, yeah, yeah, yeah
Oh-oh, baby
Oh-oh, baby
Oh-oh, baby

ये हवाएँ, ये घटाएँ
ये हवाएँ, ये घटाएँ

ये हवाएँ, ये घटाएँ कह रही हैं
"खोए-खोए हैं हम, खोए खोए हो तुम
खोए-खोए हैं हम, खोए खोए हो तुम"

ये नज़ारे, ये सितारे कह रहे हैं
"खोए-खोए हैं हम, खोए खोए हो तुम
खोए-खोए हैं हम, खोए खोए हो तुम"

ये हवाएँ, ये घटाएँ
लग रहा है हम को ऐसे तुम मिले थे पहले जैसे
तेरी नज़रें जाने फिर क्यूँ देखती हैं हम को ऐसे

हम को हर पर यही तो पूछती धड़कनें
सिर्फ़ तेरे लिए ही रुक गए क्यूँ कदम
खोए-खोए हैं हम, खोए खोए हो तुम

ये हवाएँ, ये घटाएँ कह रही हैं
"खोए-खोए हैं हम, खोए खोए हो तुम
खोए-खोए हैं हम, खोए खोए हो तुम"

ये हवाएँ...

Oh-oh, baby
Oh-oh, baby
Oh-oh, baby
Oh-oh, baby
Oh-oh, baby
Oh-oh, baby

ये हवाएँ, ये घटाएँ
ये हवाएँ, ये घटाएँ

जाने कैसी इक नई सी दिल में हलचल हो रही है
अनसुनी इक तरंग धड़कनों से उथ रही हैं
आ रही हैं सदाएँ दिल से पल-पल यही
तुम हो, तुम हो, तुम्हीं हो सिर्फ़ मेरे सनम
खोए-खोए हैं हम, खोए खोए हो तुम

ये हवाएँ, ये घटाएँ कह रही हैं
"खोए-खोए हैं हम, खोए खोए हो तुम
खोए-खोए हैं हम, खोए खोए हो तुम"

ये नज़ारे, ये सितारे कह रहे हैं
"खोए-खोए हैं हम, खोए खोए हो तुम
खोए-खोए हैं हम, खोए खोए हो तुम"



Credits
Writer(s): Navin Manish, Paresh N. Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link