Janam Janam Ka Saath Hai

जनम जनम का साथ है निभाने को
सौ सौ बार मैंने जनम लिये
जनम जनम का साथ है निभाने को
सौ सौ बार मैंने जनम लिये
जनम जनम का साथ है निभाने को
सौ सौ बार मैंने जनम लिये

प्यार अमर है दुनिया में, प्यार कभी नहीं मरता है
मौत बदन को आती है, रूह का जलवा रहता है
जन्म जन्म का साथ है निभाने को, सौ सौ बार मैंने जन्म लिये

ओ शहज़ादी सपनों की, इतनी तू हैरान ना हो
मैं भी तेरा सपना हूँ, जान मुझे अंजान ना हो
जन्म जन्म का साथ है निभाने को, सौ सौ बार मैने जन्म लिये

तू मंज़िल मैं राही हूँ, इक दिन तुझको पाऊँगा
कौन मुझे अब रोकेगा, हरदम यूँ ही आऊँगा
जन्म जन्म का साथ है निभाने को, सौ सौ बार मैने जन्म लिये



Credits
Writer(s): Shyam Sundar Sharma, Suraj, Banwari, Nandu Ji, Tony Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link