Denewaala Khada Hua Hai

देने वाला खड़ा हुआ है माँग सके तो माँग
मन में सच्ची श्रद्धा हो तो मिल जाते भगवान
देने वाला खड़ा हुआ है माँग सके तो माँग
मन में सच्ची श्रद्धा हो तो मिल जाते भगवान
मन में सच्ची श्रद्धा हो तो मिल जाते भगवान

सच्ची श्रद्धा ले रावण जा बैठा शिव के धाम
शिव जी प्रसन्न हो कर बोले माँग सके तो माँग
सच्ची श्रद्धा ले रावण जा बैठा शिव के धाम
शिव जी प्रसन्न हो कर बोले माँग सके तो माँग
मना के शिव को ले चला रावण लंका अपने धाम
मन में सच्ची श्रद्धा हो तो मिल जाते भगवान

देने वाला खड़ा हुआ है माँग सके तो माँग
मन में सच्ची श्रद्धा हो तो मिल जाते भगवान
मन में सच्ची श्रद्धा हो तो मिल जाते भगवान

इससे सारे स्वर्ग में मच गया हा-हा कार
चिंतित हो कर देवगण तब करने लगे विचार
इससे सारे स्वर्ग में मच गया हा-हा कार
चिंतित हो कर देवगण तब करने लगे विचार
गंगा जी जा बैठ गई रावण शरीर में
विष्णु बालक रूपधर पहुँचे रावण सम्मुख में

देने वाला खड़ा हुआ है माँग सके तो माँग
मन में सच्ची श्रद्धा हो तो मिल जाते भगवान
मन में सच्ची श्रद्धा हो तो मिल जाते भगवान

फेंकी विष्णु ने माया, काफी विलंभ हुई आ
रावण ना लौट पाया
देख विलंभ रावण को बालक को गुस्सा आया
गुस्से में आ कर उसने शिव लिंग धरती पे रखा
उठा ना पाया शिव लिंग, रावण ने हाथ जोड़ा
उस दिन शिव भोले का एक नया नाम पड़ा है
रावण, बैदनाथ का उस लिंग से नाम जुड़ा है

(भोले का करो भगन)
(भोले बम, भोले बम, भोले बम, भोले बम)
(भोले बम, भोले बम, भोले बम, भोले बम)
भोले नाथ की जय

देने वाला खड़ा हुआ है माँग सके तो माँग
मन में सच्ची श्रद्धा हो तो मिल जाते भगवान



Credits
Writer(s): Mano, Umesh Pandey
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link