Ae Sagar Ki Laheron

प्यार समुंदर से है गहरा
इसमें कहीं हम डूब ना जाएँ
दिल चाहे तूफ़ान से खेले
साहिल पर वापस ना आए

ऐ, सागर की लहरों
हम भी आते हैं, ठहरो
ऐ, सागर की लहरों
हम भी आते हैं, ठहरो

ओ, साहिल-साहिल, मंज़िल-मंज़िल
हमको ले चलो

ऐ, सागर की लहरों
हम भी आते हैं, ठहरो
ऐ, सागर की लहरों
हम भी आते हैं, ठहरो

जैसा बेताब ये एक दिल नादान है
ओ, देखें ऐसा कहीं कोई तूफ़ान है
जैसा बेताब ये एक दिल नादान है
अरे, देखें ऐसा कहीं कोई तूफ़ान है

बस्ती-बस्ती, कश्ती-कश्ती
हमको ले चलो

ऐ, सागर की लहरों
हम भी आते हैं, ठहरो

अरे, साहिल-साहिल, मंज़िल-मंज़िल
हमको ले चलो

ऐ, सागर की लहरों
हम भी आते हैं, ठहरो

ओ, मेरी महबूब सा क्या है कोई हसीं
ओ, मेरे दिलदार सा अशिक़ कोई नहीं
ओ, मेरी महबूब सा क्या है कोई हसीं
ओ, मेरे दिलदार सा अशिक़ कोई नहीं

सहरा-सहरा, दरिया-दरिया
हमको ले चलो

ऐ, सागर की लहरों
हम भी आते हैं, ठहरो

ओ, साहिल-साहिल, मंज़िल-मंज़िल
हमको ले चलो

ऐ, सागर की लहरों
हम भी आते हैं, ठहरो

ये दुनिया छोड़ के रह जाएँ हम वहाँ
ए, हम-दोनों के सिवा कोई ना हो जहाँ
ये दुनिया छोड़ के रह जाएँ हम वहाँ
अरे, हम-दोनों के सिवा कोई ना हो जहाँ

चलते-चलते रस्ते-रस्ते
हमको ले चलो

ऐ, सागर की लहरों
हम भी आते हैं, ठहरो

साहिल-साहिल, मंज़िल-मंज़िल
हमको ले चलो

ऐ, सागर की लहरों
हम भी आते हैं, ठहरो
ऐ, सागर की लहरों
हम भी आते हैं, ठहरो



Credits
Writer(s): Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link