Yahin Hoon Main

मैं खोया तो ढूंढने आइयो
चुपके से इक ख़्वाब में जाइयो
होंठों की सध से मुझे बुलइयो
यहीं हूँ मैं, यहीं हूँ मैं
कहीं ना गया तुझे छोड़ के मैं

यहीं हूँ मैं, यहीं हूँ मैं
जिया हूँ तुझे ही तो ओढ़ के मैं

हँसना तू मेरी हंसी
करना वो जिद्द कभी
अनजानी उन्ही अदाओं से
आँखें मूँद कर कभी
जी लेना तू ख्वाब सभी
लिए थे जो मेरी बाहों में

जब याद में मेरा नाम ले
तेरे बोल बन जाऊँगा
बहाने से तेरे लब छू लूँगा
ना होके भी हो जाऊँगा

कहने दिल की बात तू अइयो
आँखों से फिर सब कह जाइयो
मेरे अनसुने गीत तू गाइयो
यहीं हूँ मैं, यहीं हूँ मैं
कहीं ना गया तुझे छोड़ के मैं

यहीं हूँ मैं, यहीं हूँ मैं
जिया हूँ तुझे ही तो ओढ़ के मैं

दूरियां जितनी हो, हो जाने दे
फ़ासले ना रहें
मंजिलें मिल जाएँ
जो भी खो जाने दे
रास्ते संग चलें

जब रात कोई ना ढले
सुबह मैं बन जाऊंगा
बहाने से तेरे लब छू लूँगा
ना होके भी हो जाऊँगा

तन्हाई में ना घबराइयो
मिलने इक लम्हें तू अइयो
उस लम्हें में ठहर सा जाइयो
यहीं हूँ मैं, यहीं हूँ मैं
कहीं ना गया तुझे छोड़ के मैं

यहीं हूँ मैं, यहीं हूँ मैं
जिया हूँ तुझे ही तो ओढ़ के मैं



Credits
Writer(s): Rochak Kohli, Ayushmann Khurrana, Gurpreet Saini, Gautam Govind Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link