Jhoom Barabar Jhoom

ना हरम में, ना सुकूँ मिलता है बुतख़ाने में
चैन मिलता है तो साक़ी तेरे मैख़ाने में

(झूम, झूम)

झूम बराबर, झूम शराबी, झूम बराबर झूम
झूम बराबर, झूम शराबी, झूम बराबर झूम
झूम बराबर, झूम शराबी, झूम बराबर झूम

काली घटा है, मस्त फ़ज़ा है
काली घटा है, मस्त फ़ज़ा है
ज़ाम उठा कर घूम, घूम, घूम

झूम बराबर, झूम शराबी, झूम बराबर झूम
झूम बराबर, झूम शराबी, झूम बराबर झूम
झूम बराबर, झूम शराबी, झूम बराबर झूम

झूम-झूम, झूम, झूम, झूम, झूम, झूम, झूम
झूम-झूम, झूम, झूम, झूम, झूम, झूम, झूम

आज अंगूर की बेटी से मोहब्बत कर ले
शेख़ साहब की नसीहत से बग़ावत कर ले
इसकी बेटी ने उठा रखी है सर पर दुनिया
ये तो अच्छा हुआ के अंगूर को बेटा ना हुआ

कम-से-कम सूरत-ए-साक़ी का नज़ारा कर ले
आ के मैख़ाने में जीने का सहारा कर ले
आँख मिलते ही ज़वानी का मज़ा आएगा
उसको अंगूर के पानी का मज़ा आएगा

हर नज़र अपनी बसद शौक़ गुलाबी कर दे
इतनी पीले के ज़माने को शराबी कर दे
जाम जब सामने आए तो मुकरना कैसा
बात जब पीने की आजा ये तो डरना कैसा

धूम मची है मैख़ाने में
धूम मची है मैख़ाने में
तू भी मचा ले धूम, धूम, धूम

झूम बराबर, झूम शराबी, झूम बराबर झूम
झूम बराबर, झूम शराबी, झूम बराबर झूम
झूम बराबर, झूम शराबी, झूम बराबर झूम

इसके पीने से तबीयत में रवानी आए
इसको बूढ़ा भी जो पीले तो ज़वानी आए
पीने वाले तुझे आ जाएगा पीने का मज़ा
इसके हर घूँट में पोशीदा है जीने का मज़ा

बात तो जब है के तू मैं का परस्तार बने
तू नज़र ड़ाल दे जिस पर वो ही मैख़्वार बने
मौसम-ए-गुल में तो पीने का मज़ा आता है
पीने वालों ही को जीने का मज़ा आता है

जाम उठा ले, मुँह से लगा ले
जाम उठा ले, मुँह से लगा ले
मुँह से लगाकर चूम, चूम, चूम

झूम बराबर, झूम शराबी, झूम बराबर झूम
झूम बराबर, झूम शराबी, झूम बराबर झूम
झूम बराबर...

जो भी आता है यहाँ पीके मचल जाता है
जब नज़र साक़ी की पड़ती है संभल जाता है
आ इधर झूम के साक़ी का लेके नाम उठा
देख वो अब्र उठा तू भी ज़रा ज़ाम उठा

इस क़दर पीले की रग-रग में सुरूर आ जाए
कसरत-ए-मैं से तेरे चेहरे पे नूर आ जाए
इसके हर क़तरे में नाज़ाँं है निहाँ दरियादिली
इसके पीने से अदा होती है इक ज़िंदादिली

शान से पीले, शान से जीले
शान से पीले, शान से जीले
घूम नशे में, घूम, घूम, घूम

झूम बराबर, झूम शराबी, झूम बराबर झूम
झूम बराबर, झूम शराबी, झूम बराबर झूम
झूम बराबर, झूम शराबी, झूम बराबर झूम
झूम बराबर, झूम शराबी, झूम बराबर झूम
झूम बराबर, झूम शराबी, झूम बराबर झूम



Credits
Writer(s): Naza Sholapuri, Aziz Nazan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link