Jab Se Mile Naina (Male Version) - With Jhankar Beats

ये रोग दिल को लगा के
ऐसे कहाँ खो गई तू?
दो दिन ये सपने दिखा के
गुम यूँ कहाँ हो गई तू?

ये रोग दिल को लगा के
ऐसे कहाँ खो गई तू?
दो दिन ये सपने दिखा के
गुम यूँ कहाँ हो गई तू?

पास तू नहीं तो ज़िन्दगी उदास है
आज भी अधूरी वो मिलन की आस है
हर घड़ी नज़र को बस तेरी तलाश है

जब से मिले नैना, तुझ से मिले नैना
तड़प-तड़प दिन बीते और जागी-जागी रैना

सजनी, ओ, सजनी
सजनी, ओ, सजनी



Credits
Writer(s): Anjaan, Bappi Lahiri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link