Aei Mere Doston

दूसरा है ज़माना, वो पहला नहीं
कितने मजनूँ, मगर एक लैला नहीं
एक लैला नहीं
अजी, इसी लिए तो अर्ज़ किया है

ऐ मेरे दोस्तों, 'गर मोहब्बत करो
ऐ मेरे दोस्तों, 'गर मोहब्बत करो
बाद में दो ये दिल, पहले कर लो यक़ीं
वो सितमगर...
वो सितमगर कहीं बेवफ़ा तो नहीं
वो सितमगर कहीं बेवफ़ा तो नहीं

ऐ मेरे दोस्तों, 'गर मोहब्बत करो
ऐ मेरे दोस्तों, 'गर मोहब्बत करो
बाद में दो ये दिल, पहले कर लो यक़ीं
वो सितमगर कहीं बेवफ़ा तो नहीं
वो सितमगर कहीं बेवफ़ा तो नहीं

आज तक जितने आशिक़ पुराने हुए
या शराबी हुए, या दीवाने हुए
या शराबी हुए, या दीवाने हुए

आज तक जितने आशिक़ पुराने हुए
या शराबी हुए, या दीवाने हुए
या शराबी हुए, या दीवाने हुए

इस लिए, साहिबो, मशवरा ये सुनो
इस लिए, साहिबो, मशवरा ये सुनो
बाद में दो ये दिल, पहले कर लो यक़ीं
वो सितमगर कहीं बेवफ़ा तो नहीं
वो सितमगर कहीं बेवफ़ा तो नहीं

इश्क़ एक दर्द है, ज़ख़्म है, दाग़ है
हुस्न काग़ज़ के फूलों का एक बाग़ है
हुस्न काग़ज़ के फूलों का एक बाग़ है

इश्क़ एक दर्द है, ज़ख़्म है, दाग़ है
हुस्न काग़ज़ के फूलों का एक बाग़ है
हुस्न काग़ज़ के फूलों का एक बाग़ है

फूल हैं ख़ाक वो जिसमें ख़ुशबू ना हो
फूल हैं ख़ाक वो जिसमें ख़ुशबू ना हो
बाद में दो ये दिल, पहले कर लो यक़ीं
वो सितमगर कहीं बेवफ़ा तो नहीं
वो सितमगर कहीं बेवफ़ा तो नहीं

ये वफ़ा क्यूँ करें, इनकी आदत नहीं
इनमें सब कुछ हैं, लेकिन शराफ़त नहीं
इनमें सब कुछ हैं, लेकिन शराफ़त नहीं

ये वफ़ा क्यूँ करें, इनकी आदत नहीं
इनमें सब कुछ हैं, लेकिन शराफ़त नहीं
इनमें सब कुछ हैं, लेकिन शराफ़त नहीं

तुम इन्हें जान लो, जान-पहचान लो
तुम इन्हें जान लो, जान-पहचान लो
बाद में दो ये दिल, पहले कर लो यक़ीं
वो सितमगर...
वो सितमगर कहीं बेवफ़ा तो नहीं
वो सितमगर कहीं बेवफ़ा तो नहीं

ऐ मेरे दोस्तों, 'गर मोहब्बत करो
बाद में दो ये दिल, पहले कर लो यक़ीं
वो सितमगर कहीं बेवफ़ा तो नहीं
वो सितमगर कहीं बेवफ़ा तो नहीं



Credits
Writer(s): Anu Malik, Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link