Nam Japan Kyon Chod Diya - Raag Vairagi: Brahm Taal, 15 Beats

नाम जपन क्यों छोड़ दिया है
नाम जपन क्यों छोड़ दिया है
क्रोध न छोड़ा, झूठ न छोड़ा
क्रोध न छोड़ा, झूठ न छोड़ा
सत्य वचन क्यों छोड़ दिया है
नाम जपन क्यों छोड़ दिया है

झूठे जग में दिल ललचा कर
झूठे जग में दिल ललचा कर
असल वतन क्यों छोड दिया है
कौड़ी को तो खूब सम्भाला
लाल रतन क्यों छोड दिया है
नाम जपन क्यों छोड़ दिया है

जिन सुमिरन ते अति सुख पावे
जिन सुमिरन से अति सुख पावे
सौ सुमिरन क्यों छोड़ दिया है
खालस इक भगवान भरोसे
तन मन धन क्यों छोड़ दिया है
नाम जपन क्यों छोड़ दिया है

नाम जपन क्यों छोड़ दिया है
क्रोध न छोड़ा, झूठ न छोड़ा
क्रोध न छोड़ा, झूठ न छोड़ा
सत्य वचन क्यों छोड़ दिया है
नाम जपन क्यों छोड़ दिया है
नाम जपन क्यों छोड़ दिया है



Credits
Writer(s): Anup Jalota, Khalas
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link