Itna Naa Milo

इतना ना मिलो हमसे
इतना ना मिलो हमसे
कहीं प्यार ना हो जाएँ

इतना ना मिलो हमसे
कहीं प्यार ना हो जाएँ

इनकार करूँ वरना
इज़हार ना हो जाएँ
इज़हार हुआ तो फिर
इक़रार ना हो जाएँ

इतना ना मिलो हमसे
कहीं प्यार ना हो जाएँ

कहते है ज़माने ने
बड़ी चोट खाई है
मिलती ना वफा इसमें
बस मिलती जुदाई है

अपने किस्से भी यूँ
अपने किस्से भी यूँ
मशहूर ना हो जाएँ

इतना ना मिलो हमसे
कहीं प्यार ना हो जाएँ

ये रोग मोहब्बत का
हमको भी ना हो जाएँ
औरों की तरह हम भी
बर्बाद ना हो जाएँ

इज़हार-ए-मोहब्बत की
इज़हार-ए-मोहब्बत की
कहीं भुल ना हो जाएँ

इतना ना मिलो हमसे
कहीं प्यार ना हो जाएँ
इतना ना मिलो हमसे
कहीं प्यार ना हो जाएँ

इनकार करूँ वरना
इज़हार ना हो जाएँ
इज़हार हुआ तो फिर
इक़रार ना हो जाएँ

इतना ना मिलो हमसे
कहीं प्यार ना हो जाएँ



Credits
Writer(s): Sonu Kakkar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link