Ai Dil Hai Mushkil Jeena Yaha (From "C. I. D")

ऐ दिल, है मुश्किल जीना यहाँ
ज़रा हटके, ज़रा बचके, ये है Bombay, मेरी जाँ

ऐ दिल, है मुश्किल जीना यहाँ
ज़रा हटके, ज़रा बचके, ये है Bombay, मेरी जाँ

कहीं building, कहीं ट्रामे, कहीं motor, कहीं mill
मिलता है यहाँ सब कुछ, इक मिलता नहीं दिल
कहीं building, कहीं ट्रामे, कहीं motor, कहीं mill
मिलता है यहाँ सब कुछ, इक मिलता नहीं दिल

इंसाँ का नहीं कहीं नाम-ओ-निशाँ

ज़रा हटके, ज़रा बचके, ये है Bombay, मेरी जाँ
ऐ दिल, मुश्किल जीना यहाँ
ज़रा हटके, ज़रा बचके, ये है Bombay, मेरी जाँ

कहीं सट्टा, कहीं पत्ता, कहीं चोरी, कहीं race
कहीं डाका, कहीं फ़ाँका, कहीं ठोकर, कहीं ठेस
कहीं सट्टा, कहीं पत्ता, कहीं चोरी, कहीं race
कहीं डाका, कहीं फ़ाँका, कहीं ठोकर, कहीं ठेस

बेकारों के हैं कई काम यहाँ

ज़रा हटके, ज़रा बचके, ये है Bombay, मेरी जाँ
ऐ दिल, है मुश्किल जीना यहाँ
ज़रा हटके, ज़रा बचके, ये है Bombay, मेरी जाँ

बेघर को आवारा यहाँ कहते हँस-हँस
ख़ुद काटें गले सब के, कहें इसको business
बेघर को आवारा यहाँ कहते हँस-हँस
ख़ुद काटें गले सब के, कहें इसको business

इक चीज़ के हैं कई नाम यहाँ

ज़रा हटके, ज़रा बचके, ये है Bombay, मेरी जाँ
ऐ दिल, है मुश्किल जीना यहाँ
ज़रा हटके, ज़रा बचके, ये है Bombay, मेरी जाँ

बुरा दुनिया को है कहता, ऐसा भोला तो ना बन
जो है करता वो है भरता, है यहाँ का ये चलन
बुरा दुनिया को है कहता, ऐसा भोला तो ना बन
जो है करता वो है भरता, है यहाँ का ये चलन

दादागिरी नहीं चलने की यहाँ

ये है Bombay, ये है Bombay, ये है Bombay, मेरी जाँ
ऐ दिल, है मुश्किल जीना यहाँ
ज़रा हटके, ज़रा बचके, ये है Bombay, मेरी जाँ

ऐ दिल, है आसाँ जीना यहाँ
सुनो, mister, सुनो, बंधु, ये है Bombay, मेरी जाँ
ऐ दिल, है मुश्किल जीना यहाँ
ज़रा हटके, ज़रा बचके, ये है Bombay, मेरी जाँ



Credits
Writer(s): Onkar Prasad Nayyar, Majrooh Sultanpuri, Jahanisar Aktar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link