Tumse Milna Milkar Chalna (From "Amaanat")

तुझसे मिलना, मिलकर चलना
अच्छा लगता है, अच्छा लगता है, हो-ओ

तुझसे मिलना, मिलकर चलना
अच्छा लगता है, अच्छा लगता है, हो-ओ
इस झूठी दुनिया में तू ही
सच्चा लगता है, सच्चा लगता है, हो-ओ

देखूँ तुझे, चाहूँ तुझे, दिल का इरादा है
तेरा इरादा पूरा करेंगे, अपना ये वादा है
देखूँ तुझे, चाहूँ तुझे, दिल का इरादा है
तेरा इरादा पूरा करेंगे, अपना ये वादा है

तुझसे मिलना, मिलकर चलना
अच्छा लगता है, अच्छा लगता है, हो-ओ
इस झूठी दुनिया में तू ही
सच्चा लगता है, सच्चा लगता है, हो-ओ

क़दमों को प्यारी लगे तेरी ही राहें
बिन सोचे ही उठ जाती हैं तेरी तरफ़ बाँहें
क़दमों को प्यारी लगे तेरी ही राहें
बिन सोचे ही उठ जाती हैं तेरी तरफ़ बाँहें

तुझसे मिलना, मिलकर चलना
अच्छा लगता है, अच्छा लगता है, हो-ओ

तुझसे मिलना, मिलकर चलना
अच्छा लगता है, अच्छा लगता है, हो-ओ
इस झूठी दुनिया में तू ही
सच्चा लगता है, सच्चा लगता है, हो-ओ

तुझसे मिलना, मिलकर चलना
अच्छा लगता है (अच्छा लगता है), हो-ओ



Credits
Writer(s): Bappi Lahiri, Indeevar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link