Rakshassi

Isaac Asimov का पोता
बस दिखता हूँ मैं छोटा
Isaac Asimov का पोता
बस दिखता हूँ मैं छोटा

Yeah

Yeah

राक्षसी ये पक्षी, जला के मनाएँगे दिवाली (hey!)
अनाड़ी, खिलाड़ी, नरक में तेरी जगह खाली
मारो (hey!) एक अंडे से निकला बुरा सपना है ये
बस (hey!) एक उस अंडे को भुर्जी बना के खाएँगे

Clean bold, oh
Clean bold, oh

रंगी, रंगी, रंगी, रंगी, सतरंगी
सर पे चढ़ बैठा अतरंगी
जंगी, जंगी, जंगी, जंगी, जग-जंगी
श्री राम का हूँ मैं बजरंगी

रंगी, रंगी, रंगी, रंगी, सतरंगी
सर पे चढ़ बैठा अतरंगी
जंगी, जंगी, जंगी, जंगी, जग-जंगी
श्री राम का हूँ मैं बजरंगी

बूटी, बूटी, बूटी, बूटी जड़ी-बूटी
हर बीमारी की मैं छुट्टी
पुटी, पुटी, पुटी, पुटी लिलिपुट्टी
बंद लोहे की हूँ मैं मुट्ठी

राक्षसी ये पक्षी, जला के मनाएँगे दिवाली (hey!)
अनाड़ी, खिलाड़ी, नरक में तेरी जगह खाली
मारो (hey!) एक अंडे से निकला बुरा सपना है ये
बस (hey!) एक उस अंडे को भुर्जी बना के खाएँगे

(हो, हो), इसे पीटो, चलो
(हो, हो), घसीटो, चलो
Clean bold, oh
इस पक्षी को



Credits
Writer(s): Rahman A. R., Tyrewala Abbas Fakirmohamed
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link