Baarish

चेहरे में तेरे
खुद को मैं ढूँढू
आँखों के दरमियाँ
तू अब है इस तरह
ख़्वाबों को भी जगह ना मिले

ये मौसम की बारिश
ये बारिश का पानी
ये पानी की बूँदें
तुझे ही तो ढूँढें
ये मिलने की ख्वाहिश
ये ख्वाहिश पुरानी
हो पूरी तुझी से मेरी ये कहानी

कभी तुझमें उतरूं
तो साँसों से गुजरूँ
तो आये दिल को राहत

मैं हूँ बेठिकाना
पनाह मुझको पाना
है तुझमें दे इजाज़त

ना कोई दरमियाँ
हम दोनों हैं यहाँ
फिर क्यूँ है तू बता फासले

ये मौसम की बारिश
ये बारिश का पानी
ये पानी की बूँदें
तुझे ही तो ढूँढें
ये मिलने की ख्वाहिश
ये ख्वाहिश पुरानी
हो पूरी तुझी से मेरी ये कहानी

हवाओं से तेरा
पता पूछता हूँ
अब तो...



Credits
Writer(s): Arafat Mehmood, Daas Baagchi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link