Socha Hai (from "Baadshaho")

आइए, सुनते हैं बिना rap वाला remix
हाँ? क्या है?

हुआ ये क्या तुम्हें कैसे बताएँ?
चुपके से चोरी-चोरी तुमको डराएँ
हुआ ये क्या तुम्हें कैसे बताएँ?
चुपके से चोरी-चोरी तुमको डराएँ

तेरी बात पे ही दिल दिया है
तेरी तरह ही मुझे मोहब्बत होने लगी है
देखो ना, अभी-अभी

तुम से कहूँ या ना कहूँ?
दिल ये हुआ बेक़रार है (क्या है?)
जो कह दूँ तो जानूँ
सनम तुम को मानूँ
कहो क्या इरादा है?

आँखों ही आँखों में बातें हुई क्या? बता
बातों ही बातों में हो गई हूँ लापता
आँखों ही आँखों में बातें हुई क्या? बता
बातों ही बातों में हो गई हूँ लापता

हाँ रे, हाँ रे, दिल में तेरे अब है रहना
कभी-कभी तो कहीं-कहीं पे होता नहीं है
हुआ जो अभी-अभी

या ना कहूँ?
दिल ये हुआ बेक़रार है
जो कह दूँ तो जानूँ
सनम तुम को मानूँ
कहो क्या इरादा है?

तुम से कहूँ (क्या है?) या ना कहूँ? (हाँ?)
दिल ये हुआ बेक़रार है (क्या है?)
जो कह दूँ तो जानूँ (सनम तुम को मानूँ)
कहो क्या इरादा है?



Credits
Writer(s): Tanishk Bagchi, R.d. Burman, Sahir Ludhianvi, Manoj Muntashir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link