Haaye Dil

पाना तुझको तो ख़्वाब था मेरा
तू क्यूँ भूल गया?
पाना तुझको तो साथ था मेरा
तू क्यूँ भूल गया?

दिल ग़म से भरा, भीगा हुआ तेरे बिना
'ग़र तू ना दिखा, तू ना मिला तो मर जाएगा

हाए दिल, हाए जाँ, तू है कहाँ?
किस लिए, क्यूँ हुआ
इस तरह तू जुदा? तू जुदा

दिल है टूटा हुआ
मैं जाऊँ कहाँ? कहाँ?
तू है रूठा हुआ
मैं जाऊँ कहाँ? कहाँ?

आँखों में तेरा चेहरा
ख़्वाबों में तू है मेरा
मुझ में तू अब भी बस रहा

तुझ को कैसे दूँ भुला
जियूँगा मैं किस तरह
मुझको दे तू ये बता?

इस कदर तू भुला ना दे मुझे, तू मुझे
पाना तुझको तो ख़्वाब था मेरा
पर वो टूट गया

हाए दिल, हाए जाँ, तू है कहाँ?
हाए दिल, हाए जाँ, तू है कहाँ?
किस लिए, क्यूँ हुआ
इस तरह तू जुदा?

हाँ, ये बेचैनियाँ, ये तन्हाइयाँ
हैं क्यूँ इस कदर, मेरे दिल बता?
ये बेबाक़ियाँ, ये ख़ामोशियाँ
हैं क्यूँ इस कदर तेरे बिना?

हाए दिल, हाए जाँ, तू है कहाँ?
किस लिए, क्यूँ हुआ
इस तरह तू जुदा?

तू जुदा, तू जुदा
तू जुदा, तू जुदा



Credits
Writer(s): Sayeed Quadri, Rocky, Shiv
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link