Aaj Ki Raat Na Jaa Pardesi

मान भी जा, तू मेरा दिल ना जला, परदेसी
मान भी जा, तू मेरा दिल ना जला, परदेसी

आज की रात ना जा, परदेसी
आज की रात ना जा, परदेसी
(आज की रात ना जा, परदेसी)
(आज की रात ना जा, परदेसी)

मान भी जा, तू मेरा दिल ना जला, परदेसी
मान भी जा, तू मेरा दिल ना जला, परदेसी

आज की रात ना जा, परदेसी
आज की रात ना जा, परदेसी
(आज की रात ना जा, परदेसी)
(आज की रात ना जा, परदेसी)

इतनी जल्दी तुझे जाने की ज़रूरत क्या है?
तुझ को शायद नहीं मालूम मोहब्बत क्या है
(इतनी जल्दी तुझे जाने की ज़रूरत क्या है?)
(तुझ को शायद नहीं मालूम मोहब्बत क्या है)

दूर मुझ से मेरा दिल तोड़ के जाने वाले
तेरी नज़रों में मेरे प्यार की क़ीमत क्या है?
कुछ तो बतला कि तेरे दिल में है क्या, परदेसी
कुछ तो बतला कि तेरे दिल में है क्या, परदेसी

आज की रात ना जा, परदेसी
आज की रात ना जा, परदेसी
(आज की रात ना जा, परदेसी)
(आज की रात ना जा, परदेसी)

क्या किसी और को भी वक्त दिया है तूने?
क्या किसी और से भी वादा किया है तूने?
(क्या किसी और को भी वक्त दिया है तूने?)
(क्या किसी और से भी वादा किया है तूने?)

राह में क्या कोई धनवान मिला था तुझ को?
क्या मोहब्बत का बदल ढूँढ लिया है तूने?
इस तरह मुझ से तू आँखें ना चुरा, परदेसी
इस तरह मुझ से तू आँखें ना चुरा, परदेसी

आज की रात ना जा, परदेसी
आज की रात ना जा, परदेसी
(आज की रात ना जा, परदेसी)
(आज की रात ना जा, परदेसी)

चंद लम्हों की मुलाक़ात मुलाक़ात है क्या?
तुझ को मालूम नहीं तारों भरी रात है क्या?
(चंद लम्हों की मुलाक़ात मुलाक़ात है क्या?)
(तुझ को मालूम नहीं तारों भरी रात है क्या?)

इतनी जल्दी तू मोहब्बत का सबक़ भूल गया
ऐसी-वैसी नहीं कुछ बात तो फिर बात है क्या?
देख, मुझ से ना कोई बात छुपा, परदेसी
देख, मुझ से ना कोई बात छुपा, परदेसी

आज की रात ना जा, परदेसी
आज की रात ना जा, परदेसी
(आज की रात ना जा, परदेसी)
(आज की रात ना जा, परदेसी)

तू मेरा दिल है, मेरी जान, मेरा यार है तू
तू मेरी पहली मोहब्बत है, मेरा प्यार है तू
(तू मेरा दिल है, मेरी जान, मेरा यार है तू)
(तू मेरी पहली मोहब्बत है, मेरा प्यार है तू)

तूने १०० बार मेरे सर की क़सम खाई है
मैं गुनहगार हूँ, या मेरी गुनहगार है तू?
जाते-जाते मुझे सीने से लगा, परदेसी
जाते-जाते मुझे सीने से लगा, परदेसी

आज की रात ना जा, परदेसी
आज की रात ना जा, परदेसी
(आज की रात ना जा, परदेसी)
(आज की रात ना जा, परदेसी)

मान भी जा, तू मेरा दिल ना जला, परदेसी
मान भी जा, तू मेरा दिल ना जला, परदेसी

आज की रात ना जा, परदेसी
आज की रात ना जा, परदेसी
(आज की रात ना जा, परदेसी)
(आज की रात ना जा, परदेसी)

(आज की रात ना जा, परदेसी)
(आज की रात ना जा, परदेसी)
(आज की रात ना जा, परदेसी)
(आज की रात ना जा, परदेसी)
(आज की रात ना जा, परदेसी)
(आज की रात ना जा, परदेसी)



Credits
Writer(s): Jamil Mujahid, Mohd. Shafi Niyazi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link