Tere Dard Se Dil - Jhankar Beats

तेरे दर्द से दिल आबाद रहा
तेरे दर्द से दिल आबाद रहा
कुछ भूल गए, कुछ याद रहा
कुछ याद रहा

तेरे दर्द से दिल आबाद रहा
कुछ भूल गए, कुछ याद रहा
कुछ याद रहा

नसीबा भी क्या रंग लाया
कहाँ ला के हम को मिलाया
नसीबा भी क्या रंग लाया
कहाँ ला के हम को मिलाया

अपनी वफ़ा के गुल खिल ना पाए
मिल के भी तुझ से हम मिल ना पाए
दर्द-ए-दिल हम कैसे सहें?
दूर भी हम कैसे रहें?

तेरा ग़म तेरे जाने के बाद रहा
तेरा ग़म तेरे जाने के बाद रहा
कुछ भूल गए, कुछ याद रहा
कुछ याद रहा

जान-ए-वफ़ा, तुझको क्या दें?
दिल कह रहा है, "दुआ दे"
जान-ए-वफ़ा, तुझ को क्या दें?
दिल कह रहा है, "दुआ दे"

अरमाँ बुझे हैं, सपने धुआँ हैं
मर-मर के हम तो ज़िंदा यहाँ हैं
बेख़ुदी में हम खो गए
फिर जुदा तुझ से हो गए

चाहत का जहाँ बर्बाद रहा
चाहत का जहाँ बर्बाद रहा
कुछ भूल गए, कुछ याद रहा
कुछ याद रहा

तेरे दर्द से दिल आबाद रहा
कुछ भूल गए, कुछ याद रहा
कुछ याद रहा, कुछ याद रहा
कुछ याद रहा, कुछ याद रहा



Credits
Writer(s): Nadeem Shravan, Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link