Khud Se Judah

रास्ते, ख़ुशफ़हमियाँ अब रह गए हैं दरमियाँ
मैंने प्यार तुझ से है किया, तनहा तेरे बिन मैं रहा
मंज़िलें हैं फ़रेबियाँ, जो असर तेरा मुझ पे हुआ

कि तेरा-मेरा प्यार क्यूँ ये ऐतबार करने लगा?
ਹਾਂ, ਮੇਰੀ ਜਾਨ, ਤੇਰਾ ਦੀਦਾਰ ਕਰਦਾ ਰਵਾਂ
गुज़ारे थे जो पल पा के तुझे दर-ब-दर
कि तूने मेरा दिल ख़ुद से जुदा कर दिया

तुम ही हो पास मेरे, तुम ही थे साथ मेरे
तुम से ही हासिल हुआ मुझको मेरा पता
चाहा जो तुम को सदा, पाया यूँ ख़ुद को ज़रा
लम्हे वो ढूँढूँ कहाँ? इतना मुझे बता

ये इश्क़ तो लाज़मी है, हर दर्द में तू बसी है
साँसों को तेरी कमी है, अब ले ना इम्तिहाँ
धड़कने, हैं शिक़ायतें क्यूँ थम गए ये दिल यहाँ?

कि तेरा-मेरा प्यार क्यूँ ये ऐतबार करने लगा?
ਹਾਂ, ਮੇਰੀ ਜਾਨ, ਤੇਰਾ ਦੀਦਾਰ ਕਰਦਾ ਰਵਾਂ
गुज़ारे थे जो पल पा के तुझे दर-ब-दर
कि तूने मेरा दिल ख़ुद से जुदा कर दिया

(ख़ुद से जुदा कर दिया)
(ख़ुद से जुदा कर दिया)
(ख़ुद से जुदा कर दिया)
(ख़ुद से जुदा कर दिया)
(ख़ुद से जुदा कर दिया)



Credits
Writer(s): Shrey Singhal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link