Aap Ko Dekh Kar

आप को देख कर, देखता रह गया
आप को देख कर, देखता रह गया
क्या कहूँ, और कहने को क्या रह गया?
आप को देख कर, देखता रह गया

उन की आँखों से कैसे छलकने लगा?
उन की आँखों से कैसे छलकने लगा?
मेरे होंठों पे जो माजरा रह गया
मेरे होंठों पे जो माजरा रह गया
आप को देख कर, देखता रह गया

ऐसे बिछड़े सभी रात के मोड़ पर
ऐसे बिछड़े सभी रात के मोड़ पर
आख़िरी हमसफ़र रास्ता रह गया
आख़िरी हमसफ़र रास्ता रह गया
आप को देख कर, देखता रह गया

सोच कर आओ, कू-ए-तमन्ना है ये
सोच कर आओ, कू-ए-तमन्ना है ये
जान-ए-मन, जो यहाँ रह गया, रह गया
जान-ए-मन, जो यहाँ रह गया, रह गया
आप को देख कर, देखता रह गया



Credits
Writer(s): Jagjit Singh, Aziz Qaisi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link