Chalo Bhaktjano Sai Darbar Mein

चलो-चलो भक्तजनों साईं के दरबार में
चलो-चलो भक्तजनों साईं के दरबार में
देखेंगे वो साईं बैठे
देखेंगे वो साईं बैठे फूलों के अंबार में

चलो-चलो भक्तजनों साईं के दरबार में
चलो-चलो भक्तजनों साईं के दरबार में

साईं का नाम लिए, सुबह-ओ-शाम लिए
झूमते जाएँगे हम भक्ति का जाम पिए
सबका होगा भला, मन का दीप जला
हमको साईं रत्न एक अनमोल मिला

मन को साफ करो, ना कोई पाप करो
ईश्वर भक्ति के साथ इंसाफ़ करो
एक साईं की झलक, साईं जी सबसे अलग
राह ये भक्ति की तो छोड़ना कभी मूर्ख

काम आएगी सदा तुझे भक्ति की लग्न
साईं धुन ज़िंदगी में तुझे कर देगी मगन
सोच कर पाँव उठा, हर दिन प्यार लुटा
साईं का सुमिरन कर, मन का बैर मिटा

शिरडी ऐसी जगह, जा कर ध्यान लगा
साईं के चरणों में अपना शीश झुका
शुभ दिन आए, टलती बलाएँ
शुभ दिन आए, टलती बलाएँ
साईं जय-जयकार में

चलो-चलो भक्तजनों साईं के दरबार में
चलो-चलो भक्तजनों साईं के दरबार में

तेरे दरबार में वो नई पहचान मिले
शिरडी आ कर हमें जीवन दान मिले
भूखों की भूख मिटे, दिल की प्यास मिटे
तेरे इस आँगन में दुख एहसास मिटे

खुशियाँ और मिले, फूल चाहत के खिले
मन रहने दो सदा साईं चरणों के तले
मन में क्रोध नहीं, कोई संकोच नहीं
भजो तब साईं भजन, मन का विरोध नहीं

दाता सबका तू ही, दुख चिंताएँ हरे
भूल हो जाए कभी साईं स्वीकार करे
तमन्ना बाकी नहीं, हमें सुख-चैन दिया
सब कुछ जीवन में ये हमें साईं ने दिया

भक्ति अनुराग मिला, हमें कुछ होश नहीं
तेरे चरणों के सिवा हमें कुछ आस नहीं
कुछ ना मिलेगा बंदे तुझको
कुछ ना मिलेगा बंदे तुझको ये झूठे संसार में

चलो-चलो भक्तजनों साईं के दरबार में
चलो-चलो भक्तजनों साईं के दरबार में

अपने भक्तों के लिए वो चमत्कार किए
पुकारा जब भी उन्हें साईं जी दौड़ आए
नज़ारा देख लो वो, चलो शिरडी में ज़रा
नहीं ममता की कमी वहाँ भंडार भरा

जो भी कुछ माँगना है चलो मिलता है वहाँ
मिले वरदान में वो साईं बाबा की दुआ
जनता है ये जहाँ नाम शिरडी का बड़ा
वहाँ दीन-दुखियों का पाल नहार खड़ा

साईं मिला है जहाँ ऐसा शिरडी का नगर
देख के चौंकती है सारे भक्तों की नज़र
वो नगर देखता हूँ नहीं झुकती है पलक
द्वारका माई में वो साईं का जलवा अलग

दिन गुरुवार का ये
दिन गुरुवार का ये कभी भूलेंगे नहीं
साईं दरबार में हम झूठ बोलेंगे नहीं
द्वार नहीं है ऐसा सागर
द्वार नहीं है ऐसा सागर पूरे इस संसार में

चलो-चलो भक्तजनों साईं के दरबार में
चलो-चलो भक्तजनों साईं के दरबार में
चलो-चलो भक्तजनों साईं के दरबार में
चलो-चलो भक्तजनों साईं के दरबार में
चलो-चलो भक्तजनों साईं के दरबार में



Credits
Writer(s): Sagar Pawar, Harshad Shinde
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link