Woh Ladki Bahut Yaad Aati

वैसे मुझे अमीरों से मिलने का कोई ख़ास शौक़ नहीं है
तो फिर मुझसे प्यार क्यूँ किया? हाँ?
ये कमबख़्त दिल है कि ग़लती कर बैठता है
और भुगतना हम को पड़ता है, तो भुगतो

कभी मुझको हँसाए, कभी मुझको रुलाए
मुझे कितना सताती है
कभी मुझको हँसाए, कभी मुझको रुलाए
मुझे कितना सताती है

वो लड़की बहुत याद आती है
वो लड़की बहुत याद आती है
वो लड़की बहुत याद आती है
वो लड़की बहुत याद आती है

मेरे सपनों में आए, मेरे दिल को चुराए
मुझे कितना सताता है

वो लड़का बहुत याद आता है
वो लड़का बहुत याद आता है
वो लड़का बहुत याद आता है
वो लड़का बहुत याद आता है

देखा उसे जब पहली बार, बन गया दीवाना मैं, यार
कर के अनजाना इक़रार, ले गई दिल का चैन क़रार
देखा उसे जब पहली बार, बन गया दीवाना मैं, यार
कर के अनजाना इक़रार, ले गई दिल का चैन क़रार

थोड़ी सी घबराई थी
थोड़ी सी शरमाई थी
कितना प्यारा मुखड़ा है
वो तो चाँद का टुकड़ा है
जाने कहाँ छुप जाती है

वो लड़की बहुत याद आती है
वो लड़की बहुत याद आती है
वो लड़की बहुत याद आती है
वो लड़की बहुत याद आती है

मैं तो उस पे मरती हूँ, दुनिया से नहीं डरती हूँ
नाम से उसके सँवरती हूँ, पल-पल आहें भरती हूँ
मैं तो उस पे मरती हूँ, दुनिया से नहीं डरती हूँ
नाम से उसके सँवरती हूँ, पल-पल आहें भरती हूँ

माना कि मजबूरी है
चाहत अभी अधूरी है
बस कुछ दिन की दूरी है
मिलना बहुत ज़रूरी है
क्या-क्या दर्द जगाता है

वो लड़का बहुत याद आता है
वो लड़का बहुत याद आता है
वो लड़का बहुत याद आता है
वो लड़का बहुत याद आता है

कभी मुझको हँसाए, कभी मुझको रुलाए
मुझे कितना सताती है
मेरे सपनों में आए, मेरे दिल को चुराए
मुझे कितना सताता है

वो लड़का बहुत याद आता है
वो लड़का बहुत याद आता है
वो लड़की बहुत याद आती है
वो लड़की बहुत याद आती है



Credits
Writer(s): Saifi Nadeem, Rathod Shravan, Pandy Sameer (t)
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link