Dil Gaya Dil Gaya (From "Tum Se Achcha Kaun Hai")

Hey, दिल गया, दिल गया, मेरा दिल गया
दिल गया, दिल गया, मेरा दिल गया
देख के तुम को, यार, आज पहली बार
लगता है हमको हो गया है प्यार

दिल गया, दिल गया, मेरा दिल गया
दिल गया, दिल गया, मेरा दिल गया
देख के तुम को, यार, आज पहली बार
लगता है हमको हो गया है प्यार

दिल गया, दिल गया, मेरा दिल गया
दिल गया, दिल गया, मेरा दिल गया, हो, ओ, hey-hey

ये दीवानगी, क्या बात है
ये दिल की लगी, क्या बात है
नसीबों का खेल, क्या बात है
हमारा ये मेल, क्या बात है

तुम्हीं से है रोशन ये दुनिया मेरी
है मुझ पे तुम्हारा नशा

दिल गया, दिल गया, मेरा दिल गया
दिल गया, दिल गया, मेरा दिल गया, हो, hey-hey

सुरों की हवा चलती रहे
नए साज़ में ढलती रहे
मोहब्बत की धुन बजती रहे
ये महफ़िल सदा सजती रहे

मेरी धड़कनों में समाए हो तुम
कभी होंगे हम ना जुदा

दिल गया, दिल गया, मेरा दिल गया
दिल गया, दिल गया, मेरा दिल गया
देख के तुम को, यार, आज पहली बार
लगता है हमको हो गया है प्यार

दिल गया, दिल गया, मेरा दिल गया
दिल गया, दिल गया, मेरा दिल गया, हो-हो, hey

(Come on everybody)
(Let's sing together)

(दिल गया, दिल गया, मेरा दिल गया)
(दिल गया, दिल गया, मेरा दिल गया)
(दिल गया, दिल गया, मेरा दिल गया)
(दिल गया, दिल गया, मेरा दिल गया) wo-hoo!



Credits
Writer(s): Saifi Nadeem, Rathod Shravan, Pandy Sameer (t)
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link