Mohabbat Ho Na Jaye

देखा जो तुम को
यह दिल को क्या हुआ है
मेरी धड़कनों पे
यह छाया क्या नशा है... हाँ

देखा जो तुम को
यह दिल को क्या हुआ है
मेरी धड़कनों पे
यह छाया क्या नशा है... हाँ

मोहब्बत हो न जाए
दीवाना खो न जाए
सँभालु कैसे इसको
मुझे तू बता
मोहब्बत हो न जाए
दीवाना खो न जाए
सँभालु कैसे इसको
मुझे तू बता
देखा जो तुम को
यह दिल को क्या हुआ है
मेरी धड़कनों पे
यह छाया क्या नशा है... हाँ

भीगी भीगी अलको से
चोरी चोरी पलकों से
क्यों मेरा सपना चुराये
झुकी झुकी अंखियों से
धीरे धीरे बतियों से
क्यों मुझे अपना बनाये
मेरी नज़रों पे छाये
खुशबू के जैसे आये
मेरा तन मन्न महकाये
ससून में यह पल पल
जाने कैसे हलचल
कुछ भी समझ में न आये
शरारत हो न जाए
मोहब्बत हो न जाए
सँभालु कैसे इसको
मुझे तू बता
शरारत हो न जाए
मोहब्बत हो न जाए
सँभालु कैसे इसको
मुझे तू बता

मेरी है यह मुश्किल
अब तो यह मेरा दिल
बस में हुज़ूर नहीं है
इतना बता दे मुझे
कैसे समजाऊँ तुझे
मेरा यह कसूर नहीं है

चाहे हम चाहें भी तो
पहरे लगाए भी तो
कैसे दिन रात को रोके
आग बिना यह जले
ज़ोर न कोई चले
कैसे जज़्बात को रोके
यु चाहत हो न जाए
मोहब्बत हो न जाए
सँभालु कैसे इसको
मुझे तू बता
यु चाहत हो न जाए
मोहब्बत हो न जाए
सँभालु कैसे इसको
मुझे तू बता

देखा जो तुम को
यह दिल को क्या हुआ है
मेरी धड़कनों पे
यह छाया क्या नशा है... हाँ

मोहब्बत हो न जाए
दीवाना खो न जाए
सँभालु कैसे इसको
मुझे तू बता

मोहब्बत हो न जाए
दीवाना खो न जाए
सँभालु कैसे इसको
मुझे तू बता



Credits
Writer(s): Sameer Lalji Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link