Kuchh Ho Gaya

कुछ हो गया मुझे, कुछ हो गया तुझे
तू थाम ले मुझे, मैं थाम लूँ तुझे
कुछ हो गया मुझे, कुछ हो गया तुझे
तू थाम ले मुझे, मैं थाम लूँ तुझे

ओ मितवा, ओ मितवा मेरे
जी चाहे जी भर के मैं तुझे
आँखों से करूँ प्यार, होंठों से करूँ प्यार
साँसों से करूँ प्यार, हाथों से करूँ प्यार

कुछ हो गया मुझे, कुछ हो गया तुझे
मैं थाम लूँ तुझे, तू थाम ले मुझे

ओ दिलबर, ओ जानम मेरे
जी चाहे जी भर के मैं तुझे
काजल से करूँ प्यार, आँचल से करूँ प्यार
काकुल से करूँ प्यार, पायल से करूँ प्यार

तेरी गली का फेरा ना छोड़ूँ
मर के भी दामन तेरा ना छोड़ूँ
हो, तेरी गली का फेरा ना छोड़ूँ
मर के भी दामन तेरा ना छोड़ूँ

जान जी में रहे ना रहे
जान जी में रहे ना रहे
तुझे आँखों से करूँ प्यार, होंठों से करूँ प्यार
साँसों से करूँ प्यार, हाथों से करूँ प्यार

नैनों का मैं एक पिंजरा बना लूँ
पंछी बना के तुझे पिंजरे में डालूँ
ओ, नैनों का मैं एक पिंजरा बना लूँ
पंछी बना के तुझे पिंजरे में डालूँ

रात-दिन जब मेरा दिल करे
रात-दिन जब मेरा दिल करे
तुझे काजल से करूँ प्यार, आँचल से करूँ प्यार
काकुल से करूँ प्यार, पायल से करूँ प्यार

कुछ हो गया मुझे, कुछ हो गया तुझे
मैं थाम लूँ तुझे, तू थाम ले मुझे

ओ मितवा, ओ मितवा मेरे
जी चाहे जी भर के मैं तुझे
काजल से करूँ प्यार, आँखों से करूँ प्यार
आँचल से करूँ प्यार, होंठों से करूँ प्यार
काकुल से करूँ प्यार, साँसों से करूँ प्यार
पायल से करूँ प्यार, हाथों से करूँ प्यार



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Sameer Sen, Dilip Sen
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link