Roke Na Ruke Naina (from "Badrinath Ki Dulhania")

तू जो नज़रों के सामने कल होगा नहीं
तुझको देखे बिन मैं मर ना जाऊँ कहीं

तू जो नज़रों के सामने कल होगा नहीं
तुझको देखे बिन मैं मर ना जाऊँ कहीं
तुझको भूल जाऊँ कैसे?
माने ना, मनाऊँ कैसे?
तू बता

रोके ना रुके नैना
तेरी ओर है इन्हें तो रहना
रोके ना रुके नैना

काटता हूँ लाखों लम्हें, कटते नहीं हैं
साए तेरी यादों के, हटते नहीं हैं

काटता हूँ लाखों लम्हें, कटते नहीं हैं
साए तेरी यादों के हटते नहीं हैं
सूख गए है आँसू तेरी जुदाई के
पल्कों से फ़िर भी बादल छटते नहीं हैं
खुदको मैं हँसाऊँ कैसे?
माने ना, मनाऊँ कैसे?
तू बता

रोके ना रुके नैना
तेरी ओर है इन्हें तो रहना
रोके ना रुके नैना

हाथों की लकीरें दो मिलती जहाँ है
जिसको पता है बता दे जगह वो कहाँ है

हाथों की लकीरें दो मिलती जहाँ है
जिसको पता है बता दे जगह वो कहाँ है
इश्क़ में जाने कैसी ये बेबसी है
धड़कनों से मिलकर भी दिल तन्हा है
दूरी मैं मिटाऊँ कैसे?
माने ना, मनाऊँ कैसे?
तू बता

रोके ना रुके नैना
तेरी ओर है इन्हें तो रहना
रोके ना रुके नैना



Credits
Writer(s): Amal Israr Mallik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link