Hum Manmauji Rahi Mastaane Raho Mein Rukna

हम मन-मौजी, राही मस्ताने
राहों में रुकना ना जाने
हम मन-मौजी, राही मस्ताने
राहों में रुकना ना जाने
अपने इरादों के आगे
मुश्किल को मुश्किल ना माने

एक सफ़र है अपनी ज़िंदगी
राह में ग़म है और ख़ुशी भी
जो भी मिले, हम यूँ अपनाएँ
जैसे हमें हो चाह उसी की

साथी रे, साथी रे
हम हैं उम्मीदों के अफ़साने

हम मन-मौजी, राही मस्ताने
राहों में रुकना ना जाने
अपने इरादों के आगे
मुश्किल को मुश्किल ना माने

प्यार के प्यासे सारे जहाँ को
हम तो सदा अपना ही समझें
ये है अपना, वो है पराया
इन बातों में कभी ना उलझें

साथी रे, साथी रे
हम तो हैं ऐसे दीवाने

हम मन-मौजी, राही मस्ताने
राहों में रुकना ना जाने
अपने इरादों के आगे
मुश्किल को मुश्किल ना माने



Credits
Writer(s): B. D. Mishra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link