Jiske Jap Tap Se Milta Hai Tan Man Ko Aaram

जिसके जप तप से मिलता है, तन मन को आराम
जिसके जप तप से मिलता है, तन मन को आराम
वो राधा का श्याम, वो मीरा का घनश्याम
वो राधा का श्याम, वो मीरा का घनश्याम
जिसके जप तप से मिलता है, तन मन को आराम
जिसके जप तप से मिलता है, तन मन को आराम

सारे जग का एक खेवैया, सबका पार लगैया
मीरा का घनश्याम कहे कोई, राधा का वो कन्हैया
राधा का वो कन्हैया
सबके मन को शीतल करता, वो प्यारा सा नाम
सबके मन को शीतल करता, वो प्यारा सा नाम
वो राधा का श्याम, वो मीरा का घनश्याम
वो राधा का श्याम, वो मीरा का घनश्याम
जिसके जप तप से मिलता है, तन मन को आराम

राधा का वो रास रचैया, मीरा के करुणाकर,
धन्य किया मीरा को प्रभु ने, अपना दरश दिखाकर
अपना दरश दिखाकर
अमर हुए हैं भक्त प्रभु के, करे जो ऐसा काम
अमर हुए हैं भक्त प्रभु के, करे जो ऐसा काम
वो राधा का श्याम, वो मीरा का घनश्याम
वो राधा का श्याम, वो मीरा का घनश्याम
जिसके जप तप से मिलता है, तन मन को आराम
जिसके जप तप से मिलता है, तन मन को आराम

राधे श्याम की मूरत जग में, लगती बड़ी सुहानी
मीरा जैसी भक्ति रंग में, डूबे जो भी प्राणी
डूबे जो भी प्राणी
तन मन धन से रहे समर्पित, प्रभु में आठों याम
तन मन धन से रहे समर्पित, प्रभु में आठों याम
वो राधा का श्याम, वो मीरा का घनश्याम
वो राधा का श्याम, वो मीरा का घनश्याम
जिसके जप तप से मिलता है, तन मन को आराम
जिसके जप तप से मिलता है, तन मन को आराम
तन मन को आराम, तन मन को आराम



Credits
Writer(s): Hari Premi, Satyam Anandjee
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link