Kareja Kareja

करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा
करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा
करेजा, करेजा, करेजा, करे

Baby, जो भी तू कर रही है ना
वो करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा
करेजा, करेजा, करेजा, करेजा
रुक मत
वो करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा
करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा

हिल-डुल, बंद-बंद मत रह, खुल
डर मत, चालू रख हरकत
Baby, जब तक होता नहीं है सवेरा
डर किस बात का? सारा club तेरा
किसी की ना हिम्मत, बोले मेरे आगे
मेरा नाम चलता नही, भागे
B-A-D-Shah सारे पहचानते
एक-एक गाने के बोल मेरे जानते
पर ऐसी छोटी-छोटी बातों पर तू ना ध्यान दे

Baby, जो भी तू कर रही है ना
वो करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करे
करेजा, करेजा, करेजा, करेजा
रुक मत
किसी ने कहा है रुकने को? हैं?
तू करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा
करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा

Dance करे पूरी feel में
छेः इंच की heel में
नाच रही है ऐसे, जैसे
गोते खा री है झील में

कभी up, कभी down
तेरे पीछे पूरा town
जो भी कर ना है कर
Baby, just don't make no sound

Time मत बरबाद कर
काम की कोई बात कर
आजा मेरे साथ कर

करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा
करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा
करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा
करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा

करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा(करेजा)
करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा
करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा
करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा, करेजा



Credits
Writer(s): Badshah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link