Mahiya

Somewhere out there
I know there is someone
Who is waiting just for me, ਮਾਹੀਆ
He's gonna set me free, ਮਾਹੀਆ

जिसकी आँखों मे मेरी ही नमी हो
कोई तो है वो यार, ਮਾਹੀਆ
करूँ मैं इंतज़ार, ਮਾਹੀਆ

जिसके जीने में मेरी ही कमी हो
रहे जो बेक़रार, ਮਾਹੀਆ
हो मुझपे निसार, ਮਾਹੀਆ

जिसकी हर बात मुझसे जुड़ी हो
चाहे जो बेशुमार, ਮਾਹੀਆ
वफ़ा से वफ़ादार, ਮਾਹੀਆ

How long must I keep dreaming of fantasy?
Why can't he be a part of my reality?

उसको ले ज़िन्दगी के ख़्वाब मैं बुनूँ
चमकीले रंग सारे उनमें भरूँ

उसको अक्सर ख़यालों में सोचा
कहीं तो है वो यार, ਮਾਹੀਆ
वो मेरा दिलदार, ਮਾਹੀਆ

Somewhere out there
I know there is someone
Who is waiting just for me, ਮਾਹੀਆ
He's gonna set me free, ਮਾਹੀਆ

I know that he is gonna be my destiny
It's all part of cupid's consparancy

कब से उस के आने की मैं राह तकूँ
कब से छुपा के इसे दिल में रखूँ

मेरे दिल ने तराशा उसे जैसा
मिलेगा वहीं यार, ਮਾਹੀਆ
है मुझे ऐतबार, ਮਾਹੀਆ

Somewhere out there
I know there is someone
Who is waiting just for me, ਮਾਹੀਆ
He's gonna set me free, ਮਾਹੀਆ

जिसकी आँखों में मेरी ही नमी हो
कोई तो है वो यार, ਮਾਹੀਆ
करूँ मैं इंतज़ार, ਮਾਹੀਆ

जिसके जीने में मेरी ही कमी हो
रहे जो बेक़रार, ਮਾਹੀਆ
हो मुझपे निसार, ਮਾਹੀਆ

हाँ, जिसकी हर बात मुझसे जुड़ी हो
चाहे जो बेशुमार, ਮਾਹੀਆ
वफ़ा से वफ़ादार, ਮਾਹੀਆ



Credits
Writer(s): Pritam, Sayeed Quadri, Asif Ali Beig
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link