O Rey Chhori (From "Lagaan")
ओ, री छोरी...
ओ, री छोरी, मान भी ले बात मोरी
मैंने प्यार तुझ ही से है किया
हो, तेरे बिन मैं जिया तो क्या जिया
हो, तेरे नैनों में ये जो काजल है
सपनों का बादल है
मन तेरे ही कारण पागल है
ओ, गोरिया, हो
ओ, रे छोरे, दिल से निकले बोल मोरे
ओ, रे छोरे, दिल से निकले बोल मोरे
मैंने प्यार तुझ ही से है किया
हो, मैंने तुझको ही माना है पिया
ओ, तूने थामा आज ये आँचल है
मन में इक हलचल है
मैं ना भूलूँगी, ये वो पल है
साँवरिया, ओ
My heart, it speaks the thousand words, I feel eternal bliss
The roses pout their scarlet mouths, like offering a kiss
No drop of rain, no glowing flame has ever been so pure
If being in love can feel like this, then I'm in love for sure
मोरे मन में...
मोरे मन में थी जो बात छुपी, आई है जबान पर
मोरे दिल में कहीं एक तीर जो था, आया है कमान पर
सुन-सुन रे, सजन, रहें जनम-जनम हम प्रेम नगर के बासी
थामे-थामे हाथ, रहें साथ-साथ, कभी दूरी हो ना ज़रा सी
चलूँ मैं संग-संग तेरी राह में, बस तेरी चाह में, हो
ओ, रे छोरे
ओ, री छोरी
Oh, I'm in love
I am in love
Yes, I'm in love
Mmm, कोई पूछे...
कोई पूछे तो मैं बोलूँ क्या कि मुझको हुआ है क्या
मोरे अँग-अँग में है सुगंध, जो तूने है छू लिया
तन महका-महका, रंग दहका-दहका, मुझे तू गुलाब सी लागे
जो है ये निख़ार और ये सिंगार तो क्यूँ ना कामना जागे
तेरा उजला-उजला जो रूप है यौवन की धूप है, ओ
ओ, री छोरी (oh, I'm in love)
ओ, रे छोरे (oh, I'm in love)
दिल से निकले बोल मोरे (yes, I'm in love)
मैंने प्यार तुझ ही से है किया
हो, मैंने तुझको ही माना है पिया
ओ, तूने थामा आज ये आँचल है
मन में इक हलचल है
मैं ना भूलूँगी, ये वो पल है
ओ, गोरिया, हो (yes, I'm in love)
ओ, री छोरी, मान भी ले बात मोरी
मैंने प्यार तुझ ही से है किया
हो, तेरे बिन मैं जिया तो क्या जिया
हो, तेरे नैनों में ये जो काजल है
सपनों का बादल है
मन तेरे ही कारण पागल है
ओ, गोरिया, हो
ओ, रे छोरे, दिल से निकले बोल मोरे
ओ, रे छोरे, दिल से निकले बोल मोरे
मैंने प्यार तुझ ही से है किया
हो, मैंने तुझको ही माना है पिया
ओ, तूने थामा आज ये आँचल है
मन में इक हलचल है
मैं ना भूलूँगी, ये वो पल है
साँवरिया, ओ
My heart, it speaks the thousand words, I feel eternal bliss
The roses pout their scarlet mouths, like offering a kiss
No drop of rain, no glowing flame has ever been so pure
If being in love can feel like this, then I'm in love for sure
मोरे मन में...
मोरे मन में थी जो बात छुपी, आई है जबान पर
मोरे दिल में कहीं एक तीर जो था, आया है कमान पर
सुन-सुन रे, सजन, रहें जनम-जनम हम प्रेम नगर के बासी
थामे-थामे हाथ, रहें साथ-साथ, कभी दूरी हो ना ज़रा सी
चलूँ मैं संग-संग तेरी राह में, बस तेरी चाह में, हो
ओ, रे छोरे
ओ, री छोरी
Oh, I'm in love
I am in love
Yes, I'm in love
Mmm, कोई पूछे...
कोई पूछे तो मैं बोलूँ क्या कि मुझको हुआ है क्या
मोरे अँग-अँग में है सुगंध, जो तूने है छू लिया
तन महका-महका, रंग दहका-दहका, मुझे तू गुलाब सी लागे
जो है ये निख़ार और ये सिंगार तो क्यूँ ना कामना जागे
तेरा उजला-उजला जो रूप है यौवन की धूप है, ओ
ओ, री छोरी (oh, I'm in love)
ओ, रे छोरे (oh, I'm in love)
दिल से निकले बोल मोरे (yes, I'm in love)
मैंने प्यार तुझ ही से है किया
हो, मैंने तुझको ही माना है पिया
ओ, तूने थामा आज ये आँचल है
मन में इक हलचल है
मैं ना भूलूँगी, ये वो पल है
ओ, गोरिया, हो (yes, I'm in love)
Credits
Writer(s): Javed Akhtar, A R Rahman
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Other Album Tracks
- Tune Mujhe Pehchana Nahin (From "Raju Chacha")
- Dil Ne Phir Yaad Kiya (From "Dil Ne Phir Yaad Kiya")
- Hum Bhi Samajh Rahe Hain (From "Ghaath")
- San Sanana (From "Asoka")
- You Are My Soniya (From "Kabhi Khushi Kabhie Gham")
- O Rey Chhori (From "Lagaan")
- Taaza Taaza (From "Kyaa Dil Ne Kahaa")
- Deewano Ko Pata Hai (From "Kehtaa Hai Dil Baar Baar")
- Hamne Tumko Dil Ye De Diya (From "Gunaah")
- Ek Ajnabi (From "Bas Yun Hi")
© 2024 All rights reserved. Rockol.com S.r.l. Website image policy
Rockol
- Rockol only uses images and photos made available for promotional purposes (“for press use”) by record companies, artist managements and p.r. agencies.
- Said images are used to exert a right to report and a finality of the criticism, in a degraded mode compliant to copyright laws, and exclusively inclosed in our own informative content.
- Only non-exclusive images addressed to newspaper use and, in general, copyright-free are accepted.
- Live photos are published when licensed by photographers whose copyright is quoted.
- Rockol is available to pay the right holder a fair fee should a published image’s author be unknown at the time of publishing.
Feedback
Please immediately report the presence of images possibly not compliant with the above cases so as to quickly verify an improper use: where confirmed, we would immediately proceed to their removal.