Pi Ke Ghar Aaj Pyari Dulhaniya Chali

पी के घर आज प्यारी दुल्हनिया चली
(पी के घर आज प्यारी दुल्हनिया चली)

रोएँ माता-पिता, उनकी दुनिया चली
(रोएँ माता-पिता, उनकी दुनिया चली)

(पी के घर आज प्यारी दुल्हनिया चली)

भैया, बहना के दिल को लगी ठेस रे
(भैया, बहना के दिल को लगी ठेस रे)
मेरी क़िस्मत में जाना था परदेस रे
(मेरी क़िस्मत में जाना था परदेस रे)

छोड़ कर अपने बाबुल का अँगना चली
(छोड़ कर अपने बाबुल का अँगना चली)

(पी के घर आज प्यारी दुल्हनिया चली)

मैया-बाबा ने सुख मोहे सारे दिए
(मैया-बाबा ने सुख मोहे सारे दिए)
मोरे गौने में चाँद और सितारे दिए
(मोरे गौने में चाँद और सितारे दिए)

साथ लेके मैं सारा गगनवा चली
(साथ लेके मैं सारा गगनवा चली)

(पी के घर आज प्यारी दुल्हनिया चली)

कोई गुण, ढंग, ना मुझमें कोई बात है
(कोई गुण, ढंग, ना मुझमें कोई बात है)
मोरी चूरियों की लाज अब तोरे हाथ है
(मोरी चूरियों की लाज अब तोरे हाथ है)

तोरे संग मैं जीवन-भर को, सजना, चली
तोरे संग मैं जीवन-भर को, सजना, चली

(पी के घर आज प्यारी दुल्हनिया चली)



Credits
Writer(s): Shakeel Badayuni, Naushad Ali
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link