Mata Rani Mata Rani

जय-जय शेरावाली मईया, जय-जय मेहरावाली
जय-जय लाटा वाली मईया, जय पहाड़ा वाली
जय-जय शेरावाली मईया, जय-जय मेहरावाली
जय-जय लाटा वाली मईया, जय पहाड़ा वाली

माता रानी, माता रानी जयकारे लगाऊँगा
माता रानी, माता रानी जयकारे लगाऊँगा
छोटी-छोटी नौ कन्या को भोग मैं खिलाऊँगा
छोटी-छोटी नौ कन्या को भोग मैं खिलाऊँगा

रुखा-सूखा जो है... (मईया)
रुखा-सूखा जो है तू जूठा कर जाना
गरीब की कुटिया का मान बढ़ा जाना
गरीब की कुटिया का मान बढ़ा जाना

जय-जय शेरावाली मईया, जय-जय मेहरावाली
जय-जय लाटा वाली मईया, जय पहाड़ा वाली

मेरी ओर भी देख ले मईया, जीवन धन्य बना दे
आ जा मेरी कुटिया में भी, ज्ञान की ज्योति जला दे
मईया-मईया कहता हूँ, बेटा कहकर तो बुला दे
हे दुःख के सागर में तन है, सुख मोतियन से मिला दें

जय-जय शेरावाली मईया, जय-जय मेहरावाली
जय-जय लाटा वाली मईया, जय पहाड़ा वाली

माता रानी, माता रानी जयकारे लगाऊँगा
माता रानी, माता रानी जयकारे लगाऊँगा
छोटी-छोटी नौ कन्या को भोग मैं खिलाऊँगा
छोटी-छोटी नौ कन्या को भोग मैं खिलाऊँगा

रुखा-सूखा जो है... (मईया)
रुखा-सूखा जो है तू जूठा कर जाना
घर पे चली आना मईया, घर पे चली आना मईया
गरीब की कुटिया का मान बढ़ा जाना

जय-जय शेरावाली मईया, जय-जय मेहरावाली
जय-जय लाटा वाली मईया, जय पहाड़ा वाली

सागर में जितना पानी है, तुम हो उतने दानी
सूरज में जितनी आभा है, तुम हो उतने ज्ञानी
आसमान में फैला जितना, रंग ये आसमानी
सारे जहां में उतनी चर्चा, उतनी तेरी कहानी

जय-जय शेरावाली मईया, जय-जय मेहरावाली
जय-जय लाटा वाली मईया, जय पहाड़ा वाली

हे, माता रानी, माता रानी जयकारे लगाऊँगा
माता रानी, माता रानी जयकारे लगाऊँगा
छोटी-छोटी नौ कन्या को भोग मैं खिलाऊँगा
छोटी-छोटी नौ कन्या को भोग मैं खिलाऊँगा

रुखा-सूखा जो है... (मईया)
रुखा-सूखा जो है तू जूठा कर जाना
गरीब की कुटिया का मान बढ़ा जाना
गरीब की कुटिया का मान बढ़ा जाना

जय-जय शेरावाली मईया, जय-जय मेहरावाली
जय-जय लाटा वाली मईया, जय पहाड़ा वाली

इतनी शक्ति देना मईया, ऐसा कुछ कर जाऊँ
अवगुणों को मारूँ अपने, पाप से मैं लड़ जाऊँ
दुनिया में आया हूँ तो ऐसे ही ना मर जाऊँ
हो, मरने से पहले दुनिया के खातिर कुछ कर जाऊँ

जय-जय शेरावाली मईया, जय-जय मेहरावाली
जय-जय लाटा वाली मईया, जय पहाड़ा वाली

माता रानी, माता रानी जयकारे लगाऊँगा
माता रानी, माता रानी जयकारे लगाऊँगा
छोटी-छोटी नौ कन्या को भोग मैं खिलाऊँगा
छोटी-छोटी नौ कन्या को भोग मैं खिलाऊँगा

रुखा-सूखा जो है... (मईया)
रुखा-सूखा जो है तू जूठा कर जाना
गरीब की कुटिया का मान बढ़ा जाना
गरीब की कुटिया का मान बढ़ा जाना

जय-जय शेरावाली मईया, जय-जय मेहरावाली
जय-जय लाटा वाली मईया, जय पहाड़ा वाली
जय-जय शेरावाली मईया, जय-जय मेहरावाली
जय-जय लाटा वाली मईया, जय पहाड़ा वाली

जय-जय शेरावाली मईया, जय-जय मेहरावाली
जय-जय लाटा वाली मईया, जय पहाड़ा वाली
जय-जय शेरावाली मईया, जय-जय मेहरावाली
जय-जय लाटा वाली मईया, जय पहाड़ा वाली



Credits
Writer(s): Dilip Shadangi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link