Sun Mausa Sun Mausi

हाँ, सुन मौसा, सुन मौसी
हाय, सुन मामा, सुन मामी
अरे, सुन चाचा, सुन चाची
हाँ, जीत गए हम बाज़ी

अरे, कल तक था जो दुश्मन, रोके अपनी राह
अरे, वो हमसे हारा है, बोलो भैया, वाह
हम लोग जीते, दुख के दिन बीते
ख़ुशियों का मेला है, जाए जिधर निगाह

Hey, सुन मौसा, सुन मौसी, अले, मौसी
हाँ, सुन, मामा, सुन मामी
अरे, सुन चाचा, सुन चाची, अले, चाची, huhu
जीत गए हम बाज़ी

अरे, कल तक था जो दुश्मन, रोके अपनी राह
अरे, वो हमसे हारा है, बोलो भैया, वाह
हम लोग जीते, दुख के दिन बीते
ख़ुशियों का मेला है, जाए जिधर निगाह

कल तक तो लगता था, ये जीना जंजाल
(ओ-रे-ओ, ओ-रे-ओ, ओ-रे, ओ-रे, ओ-रे, ओ-रे, ओ-रे-ओ)
आज ऐसी रुत आई, बदला अपना हाल
(ओ-रे-ओ, ओ-रे-ओ, ओ-रे, ओ-रे, ओ-रे, ओ-रे, ओ-रे-ओ)

अब सारी राहें खोले हैं बाँहें
सब रस्ते हैं मेहरबाँ
मंज़िल पुकारे, आजा रे, आ रे
ओ, राही, तू है कहाँ?

हम चल रहे हैं, तुम चल रहे हो
(जीवन की राहों में है अपना कारवाँ)

ओए, सुन मौसा, सुन मौसी, yeah
हाँ, सुन मामा, सुन मामी
अरे, सुन चाचा, सुन चाची
वाह! जीत गए हम बाज़ी

अरे, कल तक था जो दुश्मन, रोके अपनी राह
अरे, वो हमसे हारा है, बोलो भैया, वाह
हम लोग जीते, दुख के दिन बीते
ख़ुशियों का मेला है, जाए जिधर निगाह

जाएगी पी के घर, बनके दुल्हन, गोरी
(ओ-रे-ओ, ओ-रे-ओ, ओ-रे, ओ-रे, ओ-रे, ओ-रे, ओ-रे-ओ)
झूमेगी सज-धज के मन ही मन, गोरी
(ओ-रे-ओ, ओ-रे-ओ, ओ-रे, ओ-रे, ओ-रे, ओ-रे, ओ-रे-ओ)

परदेश जा के प्रितम को पा के
घर अपना जो वो बसाए
क्या जाने, हमको याद करे वो
या हमको वो भूल जाए

पर गाँव वाले रस्ता तकेंगे
(मिलने को हमसे वो गाँव कभी आएँ)

होय, सुन मौसा, सुन मौसी (होय, होय, होय, होय)
सुन मामा, सुन मामी (होय, होय, होय, होय)
अरे, सुन चाचा, सुन चाची (अरे-रे-रे-रे-रे-रे-रे-रे-रे-रे-रे)
Hey जीत गए हम बाज़ी (अरे-रे-रे-रे-रे-रे-रे-रे-रे-रे-रे)

अरे, कल तक था जो दुश्मन, रोके अपनी राह
अरे, वो हमसे हारा है, बोलो भैया, वाह-वाह
(हम लोग जीते, दुख के दिन बीते)
(ख़ुशी का मेला है, जाए जिधर निगाह)



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link