Tera Aana Tera Jaana

तेरा आना, तेरा जाना, मेरे दिल में समाना
मेरा दिल तेरा हो गया
तूने मुझे-मुझे देखा, मैंने तुझे-तुझे देखा
मेरा दिल तेरा हो गया

तेरा आना, तेरा जाना, मेरे दिल में समाना
मेरा दिल तेरा हो गया
तूने मुझे-मुझे देखा, मैंने तुझे-तुझे देखा
मेरा दिल तेरा हो गया

तेरा आना, तेरा जाना, मेरे दिल में समाना
मेरा दिल तेरा हो गया

मुझे ये तो बता, प्यार किया तूने कब?
वो ही एक झलक, तुझे देखा मैंने जब
मेरे चेहरे से क्यूँ आँख हटती नहीं?
तुझे देखूँ जितना, प्यास मिटती नहीं

पहला-पहला प्यार है
ये दिल बेक़रार है
तेरा इंतज़ार है
सनम, सनम, सनम

तेरा आना, तेरा जाना, मेरे दिल में समाना
मेरा दिल तेरा हो गया
तूने मुझे-मुझे देखा, मैंने तुझे-तुझे देखा
मेरा दिल तेरा हो गया

तेरा आना, तेरा जाना, मेरे दिल में समाना
मेरा दिल तेरा हो गया

मुझे लिखी है जो ये, तेरी अर्ज़ी है क्या?
पूछा अर्ज़ी में ये, "तेरी मर्ज़ी है क्या?"
मेरी मर्ज़ी है ये, तेरे दिल में रहूँ
बस कहना था ये, तुझे और क्या कहूँ?

पहला-पहला प्यार है
ये दिल बेक़रार है
तेरा इंतज़ार है
सनम, सनम, सनम

तेरा आना, तेरा जाना, मेरे दिल में समाना
मेरा दिल तेरा हो गया
ओ, तूने मुझे-मुझे देखा, मैंने तुझे-तुझे देखा
मेरा दिल तेरा हो गया

तेरा आना, तेरा जाना, मेरे दिल में समाना
मेरा दिल तेरा हो गया



Credits
Writer(s): Anu Malik, Dev Kohli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link