Hum Laye Hain Toofan Se

पासे सभी उलट गए दुश्मन की चाल के
अक्षर सभी पलट गए भारत के भाल के
मंज़िल पे आया मुल्क हर बला को टाल के
सदियों के बाद फिर उड़े बादल गुलाल के

हम लाए हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों सँभाल के
हम लाए हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों सँभाल के

तुम ही भविष्य हो मेरे भारत विशाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों सँभाल के
हम लाए हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों सँभाल के

देखो कहीं बरबाद ना होवे ये बग़ीचा
देखो कहीं बरबाद ना होवे ये बग़ीचा
इसको हृदय के खून से बापू ने है सींचा

रखा है ये चिराग़ शहीदों ने बाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों सँभाल के
हम लाए हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों सँभाल के

दुनिया के दाँव-पेच से रखना ना वास्ता
दुनिया के दाँव-पेच से रखना ना वास्ता
मंज़िल तुम्हारी दूर है, लम्बा है रास्ता

भटका ना दे कोई तुम्हें धोके में डाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों सँभाल के
हम लाए हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों सँभाल के

ऐटमबमों के ज़ोर पे ऐंठी है ये दुनिया
बारूद के एक ढेर पे बैठी है ये दुनिया
ऐटमबमों के ज़ोर पे ऐंठी है ये दुनिया
बारूद के एक ढेर पे बैठी है ये दुनिया

तुम हर कदम उठाना ज़रा देख भाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों सँभाल के
हम लाए हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों सँभाल के

आराम की तुम भूल-भुलैया में ना भूलो
सपनों के हिंडोलों पे मगन होके ना झूलो
आराम की तुम भूल-भुलैया में ना भूलो
सपनों के हिंडोलों पे मगन होके ना झूलो

अब वक़्त आ गया है मेरे हँसते हुए फूलों
उठो छलाँग मार के आकाश को छू लो
आकाश को छू लो

तुम गाड़ दो गगन में तिरंगा उछाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों सँभाल के
हम लाए हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों सँभाल...



Credits
Writer(s): Hemant Kumar, Manian Pradeep
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link