Thoda Sa Thahro

थोड़ा सा ठहरो

करती हूँ तुमसे वादा, पूरा होगा तुम्हारा इरादा
करती हूँ तुमसे वादा, पूरा होगा तुम्हारा इरादा
मैं हूँ सारी की सारी तुम्हारी, फिर काहे को जल्दी करो?
थोड़ा सा ठहरो, थोड़ा सा ठहरो

पहले मुझे अपना हमराज़ बनाओ
पहले मुझे अपना हमराज़ बनाओ
फिर तुम मेरे दिल के अरमान जगाओ

वक़्त ढलेगा, दिल मचलेगा, करेंगे हम-तुम प्यार
एक बात की बात ही क्या है, बातें होंगी हज़ार
अरे, थोड़ा सा ठहरो

करती हूँ तुमसे वादा, पूरा होगा तुम्हारा इरादा
मैं हूँ सारी की सारी तुम्हारी, फिर काहे को जल्दी करो?
थोड़ा सा ठहरो, थोड़ा सा ठहरो

दिल को मेरे जीतो, तब हाथ बढ़ाओ
दिल को मेरे जीतो, तब हाथ बढ़ाओ
अपनी मोहब्बत का एहसास दिलाओ

गुल भी खिलेंगे, हम भी मिलेंगे, मिलने तो दो जज़्बात
तुम मुझे समझो, मैं तुम्हें समझूँ, तभी निभेगा साथ
अरे, थोड़ा सा ठहरो

करती हूँ तुमसे वादा, पूरा होगा तुम्हारा इरादा
मैं हूँ सारी की सारी तुम्हारी, फिर काहे को जल्दी करो?
थोड़ा सा ठहरो, थोड़ा सा ठहरो



Credits
Writer(s): Varma Malik, Anandji V Shah, Kalyanji Virji Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link