Somnath Tere Dar Pe

जय हो

(जय हो)

सोमनाथ तेरे दर पर आते हैं चाँद-सितारे
(सोमनाथ तेरे दर पर आते हैं चाँद-सितारे)
सूरज नमन है करता...
सूरज नमन है करता तुझको सांझ और सकारे

सोमनाथ तेरे दर पर आते हैं चाँद-सितारे
(सोमनाथ तेरे दर पर आते हैं चाँद-सितारे)

हम हैं दया के याचक, हमें भक्ति दान में देना
मोह का जो है पर्दा पल में हमसे हर लेना
(हम हैं दया के याचक, हमें भक्ति दान में देना)
(मोह का जो है पर्दा पल में हमसे हर लेना)

तुम हो मुक्ति के दाता...
तुम हो मुक्ति के दाता जिएँ कैसे बिन तुम्हारे

सोमनाथ तेरे दर पर आते हैं चाँद-सितारे
(सोमनाथ तेरे दर पर आते हैं चाँद-सितारे)

(जय हो)

(जय हो)

रात करे जो सुमिरन जगने से जग में पहले
होते सदा है उनके पूरे सपने सुनहरे
(रात करे जो सुमिरन जगने से जग में पहले)
(होते सदा है उनके पूरे सपने सुनहरे)

तेरी कृपा से सोमेश्वर...
तेरी कृपा से सोमेश्वर मझधार है किनारे

सोमनाथ तेरे दर पर आते हैं चाँद-सितारे
(सोमनाथ तेरे दर पर आते हैं चाँद-सितारे)

सोमचंद्र को शंकर मिटने से तूने बचाया
श्राप दक्ष का तूने मिटा, पद सोमनाथ का पाया
(सोमचंद्र को शंकर मिटने से तूने बचाया)
(श्राप दक्ष का तूने मिटा, पद सोमनाथ का पाया)

सोमनाथ है सोमेश्वर...
सोमनाथ है सोमेश्वर जपे नाम ये तुम्हारे

सोमनाथ तेरे दर पर आते हैं चाँद-सितारे
(सोमनाथ तेरे दर पर आते हैं चाँद-सितारे)
सूरज नमन है करता...
सूरज नमन है करता तुझको सांझ और सकारे

सोमनाथ तेरे दर पर आते हैं चाँद-सितारे
(सोमनाथ तेरे दर पर आते हैं चाँद-सितारे)
सोमनाथ तेरे दर पर आते हैं चाँद-सितारे
(सोमनाथ तेरे दर पर आते हैं चाँद-सितारे)



Credits
Writer(s): Surinder Kohli, J.k. Sehpal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link