Saari Ki Saari

सारी की सारी मेरी है तू
तुझ को कभी ना मैं बाटूँ
सारी की सारी मेरी है तू
तुझ को कभी ना मैं बाटूँ

कहूँगा जो मैं तुम्हें, सुनोगे क्या?
रहोगे ना पास तुम हमेशा?

हर वो लमहा जिसमें तुम हो
वो मेरी ज़िंदगी हो
हर वो लमहा जिसमें तुम हो
वो मेरी ज़िंदगी हो

सारी की सारी मेरी है तू
तुझ को कभी ना मैं बाटूँ

यूँ खुशबू मेरी हवाओं में महसूस करना तुम
लिखे हर लफ्ज़ मेरे हाथों से, उसे याद रखना तुम

यूँ खुशबू मेरी हवाओं में महसूस करना तुम
लिखे हर लफ्ज़ मेरे हाथों से, उसे याद रखना तुम

जब-जब नींद ना आए, मेरी याद सताए
मुझे दिल से पुकार लेना
अहसास बन के तेरे पास रहूँ
बस मुझको ढूँढ लेना

हर वो लमहा जिसमें तुम हो
वो मेरी ज़िंदगी हो
हर वो लमहा जिसमें तू हो
वो मेरी ज़िंदगी हो

सारी की सारी मेरी है तू
तुझ को कभी ना मैं बाटूँ
सारी की सारी मेरी है तू
तुझ को कभी ना मैं बाटूँ



Credits
Writer(s): Rahul Munjariya, Darshan Raval
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link