Yaar Sajan

अलीवान मनस्तु मलंग गुलामी अली, अली

यार सजन, दिलदार सजन
ओ, यार सजन, ओ, दिलदार सजन
जब से देखा है मैंने तुझको, खिला है ख़ुशियों का चमन

यार सजन, दिलदार सजन
ओ, यार सजन, ओ, दिलदार सजन
जब से देखा है मैंने तुझको, खिला है ख़ुशियों का चमन
यार सजन, दिलदार सजन

मैं हूँ आशिक़, तू है दिलबर
ना ही बिछड़ूँ तुझसे पल भर
तेरे कदम मैं, मैं चूम-चूम कर
करूँ इश्क़ का रुतबा ऊपर

सारी दुनिया से तेरी बात अजब है
ओ, संदली बदन

यार सजन, दिलदार सजन
ओ, यार सजन, ओ, दिलदार सजन
जब से देखा है मैंने तुझको, खिला है ख़ुशियों का चमन
यार सजन, दिलदार सजन

तुझे ही जाना, तुझे ही माना
तुझे ही जाना, तुझे ही माना
यार तेरे बिन हुआ दीवाना

मेरे दिल में आ कर ले ठिकाना
क्या हूँ! क्यूँ हूँ! मुझे पता ना!

रब से ज़्यादा तुझे चाहूँ, तुझे पूछूँ
ओ, मेरे यार सजन

यार सजन, दिलदार सजन

मोहक सूरत, दिलकश काया
इश्क़ की है ये कैसी माया?
यार तेरे बिन जीना कैसा?
तौबा-तौबा समझ ना पाया

आ के जतन करूँ, पर मैं ना भूलूँ
ओ, तेरा प्यार सजन

यार सजन, दिलदार सजन (सजन)
ओ, यार सजन, ओ, दिलदार सजन
(ओ, मेरे यार सजन) रब से ज़्यादा तुझे चाहूँ, तुझे माँगू
ओ, मेरे यार सजन (यार सजन)

यार सजन (यार सजन) दिलदार सजन (यार सजन)
जब से देखा है मैंने तुझको (सजन) सुना है, ख़ुशियों का चमन (सजन)
यार सजन, दिलदार सजन
ओ, यार सजन, ओ, दिलदार सजन
यार सजन, दिलदार सजन
मेरे यार सजन, दिलदार सजन
यार सजन, दिलदार सजन
यार सजन, दिलदार सजन
ओ, मेरे यार सजन



Credits
Writer(s): Kailash Kher, Paresh Kamath, Naresh Kamath
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link