Ab Tohe Jane Na Doongi (From "Bajirao Mastani")

अब तोहे जाने ना दूँगी
अब तोहे जाने ना दूँगी
सौतन सी ये रैन है आई
सौतन सी ये रैन है आई
अब तोहे जाने ना दूँगी

प्रेम बरसाओ, संग सो जाओ, जाने ना दूँगी
अब तोहे जाने ना दूँगी

कुछ भी ना बोलूँ, ऐसा कर जाओ
होंठों पे मेरे होंठ धर जाओ
कुछ भी ना बोलूँ, ऐसा कर जाओ
होंठों पे मेरे होंठ धर जाओ

सुख वाली रुत जाने ना दूँगी
प्रेम बरसाओ, संग सो जाओ, जाने ना दूँगी
अब तोहे जाने ना दूँगी

एक है मन्नत, एक है दुआ
दोनों ने इश्क़ की रूह को है छुआ
दाएँ से पढ़ या बाएँ से पढ़
फ़र्श से अर्श तक इश्क़ है लिखा

ना, जाने ना, जाने ना, ना, जाने ना दूँगी
अब तोहे जाने ना दूँगी
अब तोहे जाने ना दूँगी



Credits
Writer(s): Sanjay Leela Bhansali, A M Turaz
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link