Nain Phisal Gaye

नैन फ़िसल गए, नज़रें फ़िसल गईं
Button की तरह तेरी shirt पे अटक गई रे
हाल बदल गया, चाल बदल गई
Tie की तरह तेरे coat से लटक गई रे

जोड़ा ऐसा खिल गया रे, जोड़ी ऐसी मिल गई रे
तेरे दामन से मेरी चोली लो सिल गई रे
जोड़ा ऐसा सज गया रे, जोड़ी ऐसी रज गई रे
तेरे दामन से मेरी चोली उलझ गई रे

थोड़ी सी चमक, थोड़ी सी दमक
तेरी हर look में है
थोड़ी सी लचक, थोड़ी सी मटक
तेरी लुकछुप में है

इत्र सी महके-महके, बहके मेरी अचकन में
हाँ, फ़िक़्र सी दहके-दहके, लहके मेरी धड़कन में

रुत ये चढ़ गई, रंग ये चढ़ गया
फूल की तरह तेरे गजरे में लग गया रे
बात ये बढ़ गई, शोर ये बढ़ गया
रात की तरह तेरे कजरे में ढल गया रे

जोड़ा ऐसा खिल गया रे, जोड़ी ऐसी मिल गई रे
तेरे दामन से मेरी चोली लो सिल गई रे
जोड़ा ऐसा सज गया रे, जोड़ी ऐसी रज गई रे
तेरे दामन से मेरी चोली उलझ गई रे

हाँ, थोड़े पक्के, थोड़े कच्चे तेरे-मेरे धागे हैं
कभी बैरी, कभी अच्छी मुझ को तू लागे है
दाँत से काटे-काटे, कटते नहीं हाय रे
हो, गाँठ ये टूटे-टूटे, टूट नहीं पाए रे

डोर ये बँध गई, ज़ोर से बँध गया
अब ये हाथ तेरे हाथ से चिपक गया रे
रुख़ मेरा मुड़ गया, तुझ से ही जुड़ गया
अब ये साथ तेरे साथ में सिमट गया रे

जोड़ा ऐसा खिल गया रे, जोड़ी ऐसी मिल गई रे
तेरे दामन से मेरी चोली लो सिल गई रे
जोड़ा ऐसा सज गया रे, जोड़ी ऐसी रज गई रे
तेरे दामन से मेरी चोली उलझ गई रे



Credits
Writer(s): Wajid Khan, Sajid Khan, Kausar Munir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link