Kabhi Khusiyon Ki Sargam

कभी ख़ुशियों की सरगम लिखेंगे
कभी आँखों का पानी लिखेंगे
कभी ख़ुशियों की सरगम लिखेंगे
कभी आँखों का पानी लिखेंगे
मिलके अब हम बड़े प्यार से
ज़िंदगी की कहानी लिखेंगे

कभी ख़ुशियों की सरगम लिखेंगे
कभी आँखों का पानी लिखेंगे
कभी ख़ुशियों की सरगम लिखेंगे
कभी आँखों का पानी लिखेंगे
मिलके अब हम बड़े प्यार से
ज़िंदगी की कहानी लिखेंगे

कभी ख़ुशियों की सरगम लिखेंगे
कभी आँखों का पानी लिखेंगे

सुर सजे ना सजे, गुनगुनाते रहें
दर्द में भी सदा मुस्कराते रहें
एक-दूजे की बाँहों में बैठे रहें
सात फेरों की रस्में निभाते रहें

उम्र के इस हसीं दौर को हम
वक़्त की मेहरबानी लिखेंगे
कभी ख़ुशियों की सरगम लिखेंगे
कभी आँखों का पानी लिखेंगे

रात ढल जाएगी, दिन गुज़र जाएँगे
अपनी पलकों पे सपने सँवर जाएँगे
ख़ुशबू साँसों में आके समा जाएगी
फूल चाहत के हरसू बिख़र जाएँगे

दिल के महके हुए गुलसिताँ पे
धड़कनों की रवानी लिखेंगे
कभी ख़ुशियों की सरगम लिखेंगे
कभी आँखों का पानी लिखेंगे

अब किसी मोड़ पर भी ना बिछड़ेंगे हम
बाँट लेंगे जो आएगा कोई भी ग़म
आज से और अभी से ये वादा रहा
जान दे के निभाएँगे, अपनी क़सम

हम ने सोचा है हम नाम तेरे
अपनीे ये ज़िंदगानी लिखेंगे
कभी ख़ुशियों की सरगम लिखेंगे
कभी आँखों का पानी लिखेंगे
मिलके अब हम बड़े प्यार से
ज़िंदगी की कहानी लिखेंगे

कभी ख़ुशियों की सरगम लिखेंगे
कभी आँखों का पानी लिखेंगे
कभी ख़ुशियों की सरगम लिखेंगे
कभी आँखों का पानी लिखेंगे



Credits
Writer(s): Sameer, Anand-milind
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link