Mardaani Anthem (From "Mardaani")

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता
या देवी सर्वभूतेषु शांति-रूपेण संस्थिता

आज से, अब से आन मेरी मैं तुमको ना छूने दूँगी
जान को चाहे छलनी कर दो, मान को ना छूने दूँगी

आज से, अब से आन मेरी मैं तुमको ना छूने दूँगी
जान को चाहे छलनी कर दो, मान को ना छूने दूँगी

छू के देखो दिल मेरा, तुम्हें दिल में अपने भर लूँगी
पर छेड़ के देखो तुम मुझको, मैं तुमको नहीं छोड़ूँगी

Hey, मैं तुमको नहीं छोड़ूँगी
Hey-yay, तुमको नहीं छोड़ूँगी

स्कर्टें-साड़ी, रात-दोपहरी डर-डर के नहीं चलूँगी
Candle जला के, sandal दिखा के, मर-मर के नहीं जलूँगी

क़दम मिला के देखो तो मैं साथ में तेरे चल दूँगी
पर छेड़ के देखो तुम मुझको, मैं तुमको नहीं छोड़ूँगी

Hey, मैं तुमको नहीं छोड़ूँगी
Hey, तुमको नहीं छोड़ूँगी

मर्दों वाली बात कह के, मुझे भेड़ समझ के बेचोगे
उन बाज़ारों में तेरी मैं नस्लों को मिटा दूँगी
जिस दुनिया में माँ-बहनें रिश्ते नहीं हैं, गाली है
उस दुनिया से मर्यादा के रिश्ते सारे तोड़ूँगी

नज़र बदल के देखो तो मैं नज़र नहीं लगने दूँगी
पर छेड़ के देखो तुम मुझको, मैं तुमको नहीं छोड़ूँगी

Hey, मैं तुमको नहीं छोड़ूँगी
Hey, hey, मैं तुमको नहीं छोड़ूँगी

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता
या देवी सर्वभूतेषु शांति-रूपेण संस्थिता

आज से, अब से आन मेरी मैं तुमको ना छूने दूँगी
जान को चाहे छलनी कर दो, मान को ना छूने दूँगी

छू के देखो दिल मेरा, तुम्हें दिल में अपने भर लूँगी
पर छेड़ के देखो तुम मुझको, मैं तुमको नहीं छोड़ूँगी

Hey, मैं तुमको नहीं छोड़ूँगी
तुमको नहीं छोड़ूँगी
Hey, hey, तुमको...

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता
या देवी सर्वभूतेषु शांति-रूपेण संस्थिता

नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नमः
नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नमः



Credits
Writer(s): Kausar Munir, Salim Merchant, Sulaiman Merchant
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link