Mundiyan

बच के
आहा

बच के
आहा

हो निमी निमी आँखों को झुका के रख ले
गोरे-गोरे गालों को छुपा के रख ले

बच के
हो निमी निमी आँखों को झुका के रख ले
गोरे-गोरे गालों को छुपा के रख ले
ऐवें करी ना की,
ऐवें करी ना की

ओ ऐवें करी ना किसी दे नाळ प्यार
मुंडियाँ तों बच के रही
नि तू हुण हुण होई मुटियार
मुंडियाँ तों बच के रही

नि तू हुण हुण होई मुटियार
मुंडियाँ तों बच के रही

नखरा विलैती मेरा swag करारा
मेरी ही जवानी ने तो सब सर डाला

hot and coolसदा mood मेरा
मुंडियों की टोली confuse ज़रा
मुंडियाँ तों बच के रही
ओय

मेरा क्या कसूर जो नशीले नैन हो गए

भूल के अदब ये रंगीले नैन हो गए
मेरा क्या कसूर जो नशीले नैन हो गए
भूल के अदब ये रंगीले नैन हो गए
सँभली ना जाए ऐसी तोड़ जवानी

सँभली ना जाए ऐसी तोड़ जवानी
आजा दे दे मुझे, आजा दे दे मुझे
ओ आजा दे दे मुझे थोड़ी सी उधार
मुंडियाँ तों बच के
मुंडियाँ तों बच के रही...

मुंडियाँ तों
बच के रही... बच के रही...

मुंडियाँ तों बच के रही...
मुंडियाँ तों
बच के .बच के.
मुंडियाँ तों बच के रही...

मुंडियाँ तों बच के रही...
ओ ऐवें करी ना किसी दे नाळ प्यार
मुंडियाँ तों बच के रही
नि तू हुण हुण होई मुटियार
मुंडियाँ तों बच के रही
नि तू हुण हुण होई मुटियार
मुंडियाँ तों बच के रही

ओय

मुड़ियों के लब पे है मेरी ये कहानियाँ
दिल की ये गलियों में मेरी ही निशानियाँ
मुड़ियों के लब पे है मेरी ये कहानियाँ
दिल की ये गलियों में मेरी ही निशानियाँ

ओ गोरा-गोरा रंग तेरी मोरों जैसी तौर
ना ही तेरे जैसी, ना ही तेरे जैसी

ना ही तेरे जैसी सोहणी कोई नार
ओ मुंडियाँ तों बच के रही...
नि तू हुण हुण होई मुटियार
मुंडियाँ तों बच के रही
नि तू हुण हुण होई मुटियार
मुंडियाँ तों बच के रही
बच के, बच के
मुंडियाँ तों बच के रही
बच के, बच के
मुंडियाँ तों बच के रही
बच के, बच के
मुंडियाँ तों बच के रही
बच के, बच के
मुंडियाँ तों बच के रही
हो बच के रही



Credits
Writer(s): Ginny Diwan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link