Badnaamiyan Acoustic - Female (From "T-Series Acoustics")

ज़िंदगानी के लमहों को तेरे नाम कर दिया
ज़िंदगानी के लमहों को तेरे नाम कर दिया
ख़ुद को तेरे ही ख़ातिर बदनाम कर दिया

बदनामियाँ मिली, तनहाइयाँ बढ़ी
बदनामियाँ मिली, तनहाइयाँ बढ़ी

ज़िंदगानी के लमहों को तेरे नाम कर दिया
ज़िंदगानी के लमहों को तेरे नाम कर दिया
ख़ुद को तेरे ही ख़ातिर बदनाम कर दिया

बदनामियाँ मिली, तनहाइयाँ बढ़ी
बदनामियाँ मिली, तनहाइयाँ बढ़ी

हर पल ये दिल याद तुझे करता रहता है
हर पल तेरे सपने यूँ देखा करता है
माना तूने रास्ते अपने बदल दिए
ये बेचारा बीते कल में ही रहता है

आख़िरी साँस को भी तेरे नाम कर दिया
आख़िरी साँस को भी तेरे नाम कर दिया
ख़ुद को तेरे ही ख़ातिर नाकाम कर दिया

बदनामियाँ मिली, तनहाइयाँ बढ़ी
बदनामियाँ मिली, तनहाइयाँ बढ़ी

मैं तेरी आँखों में देखती हूँ खुद को
मैं तेरी आँखों में देखती हूँ खुद को
तुम को क्या दिखता है मेरी नज़रों में, कहो

देखते-चाहते सुबह को शाम कर दिया
देखते-चाहते सुबह को शाम कर दिया
ख़ुद को तेरे ही ख़ातिर बदनाम कर दिया

बदनामियाँ मिली, तनहाइयाँ बढ़ी
बदनामियाँ मिली, तनहाइयाँ बढ़ी



Credits
Writer(s): Rashmi Singh, Team-av, Baman-chand
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link