Sataasat

दिल दीवाने बंदोबस्त कर ले, अहा.
तू स्वयंम ही खुद को मस्त करले, अहा.
सोच मत कर ले
सटससत गुणा
ओह. इस जहां से मिलती बेबसी है
अपनी मुट्ठियों में ही ख़ुशी है
ये ख़ुशी अपनी
फ़टाफ़ट मना
तू कर ले गुणा.
सटासट

कहते हैं की
दीवारों के भी कान होते हैं जी
बिना आवाज़ के... तू हो जा.
तू हो जा. तू हो जा.
शुरू शुरू...
हो जा.तू हो जा. शुरू
किसी की ज़रुरत नहीं हे तुझे
तू खुद ही है अपना गुरूर
मिनटों के लिए तू लुप्प्त होजा, अहा.
राज़ की तरह तू गुप्तत हो जा, अहा.
कार्यक्रम अपना
खटाखट बना
हे, दिल दीवाने बंदोबस्त कर ले
तू स्वयंम ही खुद को मस्त करले
सोच मैट कर ले



Credits
Writer(s): Amitabh Bhattacharya, Amit Trivedi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link