Yeh Shahar Bada Albela

ये शहर बड़ा अलबेला, हर तरफ़ हसीनों का मेला
ये शहर बड़ा अलबेला, हर तरफ़ हसीनों का मेला
पर और भी है कुछ आगे, तू चला-चल अकेला
(Singapore, Singapore, Singapore)

जवाँ शहर ये दिलवालों का
हमारे जैसे मतवालों का
गले मिले सब यहाँ पे आकर
नहीं भेद गोरे-कालों का (Niyama)

ये शहर बड़ा अलबेला, हर तरफ़ हसीनों का मेला
ये शहर बड़ा अलबेला, हर तरफ़ हसीनों का मेला
पर और भी है कुछ आगे, तू चला चल अकेला
(Singapore, Singapore, Singapore)

ये मुस्कुराती नटखट गुड़ियाँ
यह हुस्न वाली मीठी छुरियाँ
ज़रा देर को सब चकराए
कहाँ से आईं इतनी परियाँ? (नमस्ते)

ये शहर बड़ा अलबेला, हर तरफ़ हसीनों का मेला
ये शहर बड़ा अलबेला, हर तरफ़ हसीनों का मेला
पर और भी है कुछ आगे, तू चला-चल अकेला
(Singapore, Singapore, Singapore)

इधर से गुज़रे हम मस्ती में
बहार आई उस बस्ती में
चले प्यार के नग़में गाते
है घर किसी दिल की दिल्ली में (Niyama)

ये शहर बड़ा अलबेला, हर तरफ़ हसीनों का मेला
ये शहर बड़ा अलबेला, हर तरफ़ हसीनों का मेला
पर और भी है कुछ आगे, तू चला चल अकेला
(Singapore, Singapore, Singapore)



Credits
Writer(s): Jaikshan Shankar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link