Tum Hi Ho - The Remix (From "the Remix - Amazon Prime Original Episode 2")

तेरे लिए ही जिया मैं
खुदको जो यूँ दे दिया है
तेरी वफ़ा ने मुझको संभाला
सारे गमो को दिल से निकला

तेरे साथ मेरा है नसीब जुडा
तुझे पा के अधुरा ना रहा

हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते
तेरे बिन क्या वजूद मेरा
तुझसे जुदा गर हो जाएंगे
तो ख़ुद से ही हो जाएंगे जुदा

क्यूंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो

मेरी बातों में तेरा ज़िक्र है
मेरी याद में तेरी फ़िक्र है
मैं जो भी हूँ बस तुम से हूँ
तेरा बिना ना मसू
रहा नही दिल्दि है
मेरी बातों में तेरा ज़िक्र है
मेरी याद में तेरी फ़िक्र है
मेरी आशिक़ी मेरी ज़िन्दगी
मेरी चैन भी, को अभी हो



Credits
Writer(s): Mithoon
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link